NTA will take exam for Integrated Teacher Education Program in Chaudhary Devi Lal University-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 28, 2023 5:23 am
Location
Advertisement

चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय में इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम के लिए एनटीए लेगी एग्जाम

khaskhabar.com : मंगलवार, 07 मार्च 2023 9:14 PM (IST)
चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय में इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम के लिए एनटीए लेगी एग्जाम
100 में से 50 सीटें कला और 50 सीटें विज्ञान संकाय के लिए होंगी आरक्षित
सिरसा। हरियाणा के चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा को नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजूकेशन से 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम की 100 सीटों के लिए मान्यता मिल गई है। 100 में से 50 सीटें कला संकाय के लिए तथा 50 सीटें विज्ञान संकाय के लिए आरक्षित होंगी। शैक्षणिक सत्र 2023-24 से शुरू होने वाले यह प्रोग्राम पूर्णतया एनईपी.-2020 के अनुरूप होगा।
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि यह इंटीग्रेटेड प्रोग्राम शुरू होने से 10 जमा 2 पास विद्यार्थी सीधा विश्वविद्यालय में दाखिला ले सकेेंंगे। विद्यार्थी इस प्रकार का सब्जेक्ट कम्बीनेशन रखें कि प्रोग्राम पूरा करने के उपरांत उन्हें अधिक से अधिक रोजगार के अवसर मिल सकें। इस प्रोग्राम में दाखिला लेने वाले विद्यार्थी बीए बीएड तथा बीएससी बीएड की डिग्री चार साल में कर पाएंगे। 4 वर्षीय बीए बीएड व बीएससी बीएड पाठ्यक्रम में दाखिला नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होगा। इस आशय की जानकारी एजुकेशन फैकल्टी के प्राध्यापकों द्वारा विश्वविद्यालय की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान दी गई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement