Advertisement
कनवु असीरियार योजना, तमिलनाडु के 54 शिक्षक जाएंगे फ्रांस
स्कूल शिक्षा विभाग ने बताया कि शिक्षकों का चयन राज्य सरकार की कनवु असिरियार (ड्रीम टीचर) योजना के तहत किया गया है।
कनवु असिरियार कार्यक्रम समर्पित शिक्षकों की पहचान करता है जिनमें समाज को बदलने का माद्दा होता है।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूल शिक्षकों के लिए ‘कनवु असिरियार प्रतियोगिता 2023’ आयोजित की थी, ताकि उनके कौशल को निखारा जा सके और उनके अपने विषय को लेकर समझ विकसित की जा सके। इस दौरान शिक्षकों का विषय संबंधी शैक्षणिक ज्ञान और कौशल का मूल्यांकन किया गया।
मल्टीपल च्वाइस टेस्ट, जिला स्तरीय मूल्यांकन और अन्य परीक्षाओं के जरिए परखा गया।
इन परीक्षाओं में शैक्षिक रणनीति, विषय ज्ञान और कक्षा प्रबंधन सहित अन्य विषयों को भी शामिल किया गया।
स्कूल शिक्षा विभाग ने बयान में कहा कि सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में कार्यरत 16,247 शिक्षकों ने इस योजना के तहत परीक्षा देने के लिए आवेदन किया था।
आवेदन करने वाले 10,305 शिक्षकों ने प्रारंभिक परीक्षा दी और 2,008 ने अगले स्तर की परीक्षा पास की।
इसमें से 992 शिक्षकों का चयन किया गया और अंत में 54 शिक्षकों को ही चुना गया।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
करियर
Advertisement