Advertisement
इग्नू की सत्रांत परीक्षाएं 1 जून से शुरू होंगी, 36 परीक्षा केंद्र बनाए
डॉ. धर्मपाल ने बताया कि हरियाणा के भिवानी, फतेहाबाद, हिसार, जींद, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, सिरसा, सोनीपत और यमुना नगर जिलों में इग्नू द्वारा कुल 36 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। इनमे से 8 परीक्षा केंद्र हरियाणा की विभिन्न जेलों में स्थापित किए गए हैं। जून में होने वाली परीक्षाओं में कुल 65038 परीक्षार्थी इस बार परीक्षा दे रहे हैं।
सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षाएं बहुत व्यवस्थित एवं सुचारु रूप से संचालित करवाने के लिए सभी इंतज़ाम कर लिए गए हैं। इसके लिए इग्नू क्षेत्रीय केंद्र करनाल की तरफ से सभी परीक्षा नियंत्रकों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया है।
जिसमें उन्हें परीक्षाओं से जुड़ी विभिन्न जानकारियां मुहैया करवाई गई। सभी परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा केंद्र पर 30 मिनट पहले पहुँच जाएं और इग्नू द्वारा जारी आईडी कार्ड और हॉल टिकट साथ लेकर जाएं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
करनाल
हरियाणा से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement