IGNOU gives opportunity to study while earning, free admission to SC-ST students-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 24, 2023 5:00 pm
Location
Advertisement

कमाई करते हुए पढ़ाई करने का अवसर देती है इग्नू, एससी-एसटी छात्रों को फ्री दाखिला

khaskhabar.com : गुरुवार, 08 जून 2023 6:52 PM (IST)
कमाई करते हुए पढ़ाई करने का अवसर देती है इग्नू, एससी-एसटी छात्रों को फ्री दाखिला
करनाल। इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ धर्मपाल ने बताया कि यदि कोई विद्यार्थी नौकरी करते हुए या अपना काम करते हुए उच्च शिक्षा हासिल करना चाहता है तो इग्नू की दूरस्थ शिक्षा प्रणाली यह संभव है। इग्नू में जुलाई 2023 सेशन के लिए एडमिशन अभी चल रहे है। इग्नू के विभिन्न सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में 300 से अधिक पाठ्यक्रमों में एडमिशन ले सकते हैं।
उन्होंने कहा कि आज का युवा अपने पैरों पर खड़ा होकर आत्मनिर्भर बनना चाहता है। इग्नू ऐसे सभी युवाओं को मौका देती है कि वह अपने काम काज करते करते इग्नू से उच्च शिक्षा भी ले सकते हैं। अनेकों ऐसे विद्यार्थी है जो इग्नू के माध्यम से उच्च शिक्षा हासिल कर रहे है। साथ में अपना कामकाज या कॉम्पिटिशन परीक्षाओं की तयारी कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि ऐसे एससी-एसटी विद्यार्थी जिन्होंने अभी 10+2 की परीक्षा पास की है. वे सभी इग्नू तीन ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों बीएजी, बीएससीजी और बीकॉमजी कोर्स में फ्री एडमिशन ले सकते हैं। फ्री एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स के माता पिता की इनकम ढाई लाख रुपये सालाना से अधिक नहीं होनी चाहिए।
उन्हें सिर्फ 300 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस और 500 रुपए डेवलपमेंट फीस देनी होगी। इग्नू में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन ऑफिशियल वेबसाइट https://ignouadmission.samarth.edu.in/ पर जाकर कर सकते हैं। इग्नू में एडमिशन की अंतिम तिथि 30 जून है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement