Higher secondary results in Madhya Pradesh were worse than last year-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 3:09 am
Location
Advertisement

मध्यप्रदेश में हायर सेकेंडरी के नतीजे रहे पिछले साल से बुरे

khaskhabar.com : शुक्रवार, 26 मई 2023 4:17 PM (IST)
मध्यप्रदेश में हायर सेकेंडरी के नतीजे रहे पिछले साल से बुरे
भोपाल। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हायर सेंकेंडरी और हाईस्कूल के नतीजे गुरुवार के घोषित कर दिए गए। इस बार के हायर सेंकेंडरी के नतीजे बीते साल के मुकाबले बुरे रहे, पिछले साल की तुलना में सफल हुए छात्र लगभग 17 फीसदी कम है। राज्य के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार ने कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए। हायर सेंकेंडरी परीक्षा में इस वर्ष 55.28 प्रतिशत नियमित परीक्षार्थी तथा 18.15 प्रतिशत स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे हैं। 52 प्रतिशत नियमित छात्र तथा 58.75 प्रतिशत नियमित छात्राएं परीक्षा में सफल हुई हैं। बीते साल हायर सेंकेंडरी के नतीजे 72.72 फीसदी रहे थे, वहीं साल परिणामों का प्रतिशत 55.28 फीसदी है जो लगभग साढ़े 17 फीसदी कम है।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि जो असफल हुए हैं, वे चिंता न करें। ऐसे विद्यार्थियों को 'रुक जाना नहीं' योजना के तहत सफल होने के लिए एक और अवसर दिया जाएगा। अंकों के आधार पर जीवन का निर्धारण नहीं होता, सफलता एवं असफलता प्रयासों के मात्र पैमाने हैं। विद्यार्थी पुन: प्रयास और परिश्रम कर सफलता अर्जित कर सकते हैं।

माध्यमिक शिक्षा मंडल सचिव श्री श्रीकांत बनोठ ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में इस वर्ष 63.29 प्रतिशत नियमित परीक्षार्थी और 17.11 प्रतिशत स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे हैं। वहीं इस परीक्षा में 60.26 प्रतिशत नियमित छात्र एवं 66.47 प्रतिशत नियमित छात्राएं सफल हुई हैं।

उन्होंने बताया कि हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में इस वर्ष नियमित परीक्षार्थियों के रूप में 8 लाख 15 हजार 364 परीक्षार्थी तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के रूप में एक लाख 30 हजार 971 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा में 104 नकल प्रकरण बने, जो विगत वर्षो में न्यूनतम हैं। आज 8 लाख 15 हजार 202 नियमित परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए। इनमें 3 लाख 39 हजार 441 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी, एक लाख 73 हजार 290 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी एवं 3 हजार 224 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार कुल 5 लाख 15 हजार 955 परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुए हैं, जिनका परीक्षाफल 63.29 प्रतिशत रहा है। 82 हजार 335 परीक्षार्थियों ने पूरक की पात्रता प्राप्त की है। हाईस्कूल सर्टिफिकेट वर्ष 2023 की पूरक परीक्षा 18 जुलाई से 27 जुलाई 2023 तक होगी। इस वर्ष भी पूर्व वर्ष अनुसार हाईस्कूल परीक्षा में 2 विषय में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता दी गई है।

बनोठ ने बताया कि हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में इस वर्ष नियमित परीक्षार्थियों के रूप में 7 लाख 27 हजार 44 परीक्षार्थी तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के रूप में एक लाख 15 हजार 567 परीक्षार्थी शामिल हुए। हायर सेकेंडरी परीक्षा में इस वर्ष 55.28 प्रतिशत नियमित परीक्षार्थी तथा 18.15 प्रतिशत स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे हैं। 52 प्रतिशत नियमित छात्र तथा 58.75 प्रतिशत नियमित छात्रायें परीक्षा में सफल हुई हैं। परीक्षा में 137 नकल प्रकरण बने, जो विगत वर्षो में न्यूनतम है।

आज 7 लाख 26 हजार 39 नियमित परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए। इनमें 2 लाख 79 हजार 257 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी, एक लाख 21 हजार 507 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी एवं 602 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार कुल 4 लाख एक हजार 366 परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुए हैं, जिनका परीक्षाफल 55.28 प्रतिशत रहा है। एक लाख 12 हजार 872 नियमित परीक्षार्थियों ने पूरक की पात्रता प्राप्त की है। हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट वर्ष 2023 की पूरक परीक्षा 17 जुलाई 2023 को होगी। इस वर्ष हायर सेकेंडरी परीक्षा में एक विषय में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता दी गई है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement