Gorakhpur University got A+ plus ranking from NAAC-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 5:41 pm
Location
Advertisement

एनएएसी से गोरखपुर विश्वविद्यालय को ए प्लस प्लस रैंकिंग मिली

khaskhabar.com : गुरुवार, 19 जनवरी 2023 4:03 PM (IST)
एनएएसी से गोरखपुर विश्वविद्यालय को ए प्लस प्लस रैंकिंग मिली
गोरखपुर | गोरखपुर में दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) विश्वविद्यालय ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय मूल्यांकन प्रत्यायन समिति (एनएएसी) से ए प्लस प्लस रैंकिंग प्राप्त की है। इस आशय का पत्र यहां कुलपति कार्यालय में प्राप्त हुआ है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर पर कहा कि, गुरु गोरखपीठ के आशीर्वाद से यह ज्ञान वाटिका अपने स्थापना काल से ही क्षेत्र के लोगों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रही है।

उन्होंने संस्थानों को मार्गदर्शन देने के लिए उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को भी धन्यवाद दिया।

डीडीयू के वाइस चांसलर प्रोफेसर राजेश सिंह ने कहा कि टीम वर्क के सकारात्मक नतीजे सामने आए हैं।

उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि से शिक्षा के क्षेत्र में गोरखपुर की स्थिति और बेहतर होगी।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की छह सदस्यीय टीम ने पिछले साल 12 और 13 जुलाई को विश्वविद्यालय के समग्र मूल्यांकन, इसके शैक्षणिक प्रदर्शन और शिक्षण में नवाचार के लिए परिसर का दौरा किया था।

यह सर्टिफिकेट अगले पांच साल तक वैलिड रहेगा।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement