Failed students of other boards from Haryana Education Board will also be able to take the exam-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 1, 2023 8:03 pm
Location
Advertisement

हरियाणा शिक्षा बोर्ड से दूसरे बोर्ड के फेल विद्यार्थी भी दे सकेंगे परीक्षा

khaskhabar.com : शुक्रवार, 09 जून 2023 7:36 PM (IST)
हरियाणा शिक्षा बोर्ड से दूसरे बोर्ड के फेल विद्यार्थी भी दे सकेंगे परीक्षा
भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा ऐतिहासिक फैसला लेते हुए अन्य बोर्डों से फेल परीक्षार्थियों के भविष्य के मद्देनजऱ क्रेडिट ट्रांसफर पॉलिसी (सीटीपी) के तहत परीक्षा के लिए सुनहरा अवसर दिया है।
बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि ऐसे परीक्षार्थी जो अन्य बोर्डों की सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकण्डरी की परीक्षा में पिछले पांच वर्षों से चार विषयों में अनुत्तीर्ण रहे हैं। वे अब हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सितम्बर-2023 में होने वाली परीक्षा के लिए क्रेडिट ट्रांसफर पॉलिसी (सीटीपी) के तहत बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि सैकण्डरी सी.टी.पी. के लिए 1100 रुपए एवं सीनियर सैकण्डरी सीटीपी परीक्षा के लिए 1150 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है। परीक्षार्थी बिना विलम्ब शुल्क 10 जून से 18 जून तक तथा 100 रुपए विलम्ब शुल्क सहित 19 जून से 30 जून, 300 रुपए विलम्ब शुल्क सहित 01 जुलाई से 15 जुलाई तथा 1000 रुपए विलम्ब शुल्क सहित 16 जुलाई से 31 जुलाई, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।
बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि सैकेण्डरी व सीनियर सैकण्डरी के परीक्षार्थियों को प्रायोगिक विषय/विषयों की परीक्षा के लिए 100 रुपए अतिरिक्त शुल्क देय होगा। परीक्षार्थी द्वारा ऑनलाईन आवेदन करते समय संबंधित कक्षा के फेल कार्ड को दोनों तरफ से स्कैन कर अपलोड करते हुए आवेदन फार्म व मूल प्रमाण-पत्र बोर्ड कार्यालय में एक सप्ताह के अन्दर-अन्दर सहायक सचिव (मुक्त विद्यालय), हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी के पते पर भिजवाना सुनिश्चित करें। अन्यथा परीक्षार्थी को प्रवेश-पत्र जारी नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आवेदन/पंजीकरण की तिथियों से अभिप्राय है कि सफल पंजीकरण के साथ-साथ निर्धारित परीक्षा शुल्क का बोर्ड के निमित बैंक खाते में जमा होना।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement