Employment assistance camp for the unemployed in Churu on Friday from 10 am-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 10, 2024 6:18 pm
Location
Advertisement

बेरोजगारों के लिए रोजगार सहायता शिविर चूरू में शुक्रवार को सुबह 10 बजे से

khaskhabar.com : गुरुवार, 24 अक्टूबर 2024 1:02 PM (IST)
बेरोजगारों के लिए रोजगार सहायता शिविर चूरू में शुक्रवार को सुबह 10 बजे से
चूरू। रोजगार सेवा निदेशालय राजस्थान के निर्देशानुसार जिला रोजगार कार्यालय द्वारा बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार सहायता शिविर का आयोजन शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से मातुश्री कमला गोयनका टॉउन हॉल, चूरू में किया जाएगा।

सहायक निदेशक (रोजगार) वर्षा जानू ने बताया कि इस कार्यक्रम के अन्तर्गत राज्य के 8वीं पास से लेकर स्नात्तकोत्तर उपाधि प्राप्त शिक्षित बेरोजगार आशार्थी को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान किये जाएंगे।
इस शिविर में बजाज एलियान्ज, बीआरआईएम कम्पनी, एच.आर. जेम्स कम्पनी, नवभारत फर्टिलाईजर्स, एलएंडटी कंपनी, एसआईएस लि., पोस्ट ऑफिस पेमेन्ट बैंक, फिन क्रेडिट प्रा.लि., जीवन बीमा निगम, एसबीआई जीवन बीमा इत्यादि कम्पनियों द्वारा विभिन्न पदों पर रिक्तियों के लिए साक्षात्कार के माध्यम से रिक्त पदों के विरूद्ध बेरोजगार आशार्थियों का चयन किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त स्वरोजगार, ऋण योजना तथा विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में राजकीय विभागों यथा जिला उद्योग केन्द्र, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, आरएसएलडीसी विभाग, अनुजा निगम द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।
बेरोजगार आशार्थी अपने मूल शैक्षणिक, फोटोयुक्त पहचान पत्र दस्तावेज मय प्रतिलिपि व पासपोर्ट साइज फोटो के साथ रोजगार सहायता शिविर में भाग ले सकते हैं। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिये आशार्थी जिला रोजगार कार्यालय, चूरू में सम्पर्क कर सकते हैं। सहायक निदेशक वर्षा जानू ने विभाग की मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना में इंटर्नशिप कर रहे सभी इंटर्न को कार्यक्रम में मौजूद रहने के निर्देश प्रदान किये हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement