BSc (Agriculture) course will start again in Barjindra College, Faridkot, admission will be done from this session-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 5, 2024 2:30 am
Location
Advertisement

फरीदकोट के बरजिन्द्रा कॉलेज में बीएससी (कृषि) कोर्स फिर शुरू होगा, इसी सेशन से होंगे दाखिले

khaskhabar.com : मंगलवार, 30 मई 2023 9:42 PM (IST)
फरीदकोट के बरजिन्द्रा कॉलेज में बीएससी (कृषि) कोर्स फिर शुरू होगा, इसी सेशन से होंगे दाखिले
चंडीगढ़। विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने फरीदकोट के सरकारी बरजिन्द्रा कॉलेज में बीएससी (कृषि) कोर्स फिर से शुरू करने का रास्ता साफ कर दिया है। मालवा क्षेत्र के इस अहम कॉलेज में पिछले करीब 4 वर्षों से यह मसला लम्बित था।

पंजाब विधानसभा सचिवालय में कॉलेज प्रशासन समेत सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों की बैठक में संधवां ने कहा कि बरजिन्द्रा कॉलेज में कृषि कोर्स में दाखिले के लिए 4 से 5 गुना ज़्यादा बच्चों द्वारा फॉर्म भरे जाते रहे हैं। कृषि प्रधान राज्य में अगर आज के समय में परखे गए और नामी कॉलेज में कृषि कोर्स बंद हो जाता है तो यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बात होगी।
बरजिन्द्रा कॉलेज की प्रिंसिपल हरतेज कौर और प्रोफ़ैसर डॉ. नरिन्दरजीत सिंह बराड़ ने बताया कि पंजाब राज्य कृषि अनुसंधान परिषद् द्वारा साल 2019 में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् की शर्तों का हवाला देकर कॉलेज प्रशासन को यह चार वर्षीय कृषि कोर्स बंद करने के लिए कहा था। उन्होंने बताया कि साल 2019 के दौरान विद्यार्थियों के आखिरी बैच ने दाखिला लिया था। इस वर्ष उस बैच का आखिरी साल है। यदि भविष्य में कृषि कोर्स में दाखिले नहीं होते तो यह इलाके के इच्छुक विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होगा।
कुलतार सिंह संधवां ने उच्च शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव जसप्रीत तलवाड़ और कृषि विभाग के सचिव अर्शदीप सिंह थिंद को हिदायत की कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् की शर्तें पूरी करने के लिए समाधान तलाशें। ताकि इस सेशन से कॉलेज में कृषि कोर्स के दाखिले शुरू किए जा सकें। उन्होंने कहा कि शर्तें पूरी करने के लिए पूर्व प्रोफैसरों और कृषि विकास अधिकारियों की सेवाएँ ली जा सकती हैं।
विधानसभा स्पीकर ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् की शर्तों के मुताबिक कॉलेज के लिए अपेक्षित ज़मीन मुहैया कराने के लिए पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी लुधियाना के वाइस चांसलर डॉ. सतबीर सिंह गोसल को कहा कि वह फरीदकोट स्थित कृषि विज्ञान केंद्र की 65 एकड़ ज़मीन को सरकारी बरजिन्द्रा कॉलेज को प्रयोग के लिए दें जिस पर वाइस चांसलर ने सहमति दे दी। पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के वाइस चांसलर प्रो. अरविन्द ने इस मुद्दे संबंधी कहा कि कृषि के ज़रिये देश का पेट भरने वाले राज्य के सरकारी कॉलेजों में कृषि आधारत कोर्स बंद होना गलत प्रवृत्ति है।
बैठक के दौरान चेयरमैन योजना बोर्ड फरीदकोट स. सुखजीत सिंह, विधायक फरीदकोट स. गुरदित्त सिंह सेखों, विधायक जैतो स. अमोलक सिंह, विधायक गुरु हरसहाए स. फौजा सिंह सरारी और विधायक धरमकोट स. दविन्दरजीत सिंह सहित लाडी ढोस, मनप्रीत सिंह मनी धालीवाल, मास्टर हरदीप सिंह, दीपक मोंगा, बरजिन्द्रा कॉलेज से प्रोफेसर इकबाल सिंह सहित विभिन्न सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement