Admissions can now be taken in IGNOU till February 28: Dr. Dharam Pal-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 28, 2023 12:40 pm
Location
Advertisement

इग्नू में अब 28 फरवरी तक लिए जा सकेंगे दाखिले : डा धर्म पाल

khaskhabar.com : गुरुवार, 23 फ़रवरी 2023 08:25 AM (IST)
इग्नू में अब 28 फरवरी तक लिए जा सकेंगे दाखिले : डा धर्म पाल
अब एक साथ दो डिग्री कर सकेंगे छात्र, एक रेगुलर और एक इग्नू से
करनाल। इग्नू, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिलों की अंतिम तिथि बढ़ाकर 28 फरवरी 2023 कर दी गयी है। नौकरी पेशा, दूर दराज क्षेत्रों में रह रहे, बीच में पढ़ाई छोड़ चुके, ग्रहणी, महिलाएं, लड़कियां और जिन विद्यार्थियों को मेरिट के चलते किसी कॉलेज में दाखिला नहीं मिला हो ऐसे लोग इग्नू के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिला ले सकते हैं। विश्वविद्यालय के ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल से दाखिले के लिए आवेदन किया जा सकता है। इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट https://ignouadmission.samarth.edu.in/ है। सभी कार्यक्रमों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी, 2023 है।
इग्नू क्षेत्रीय केंद्र करनाल के क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी डा. धर्मपाल ने बताया कि इग्नू द्वारा ये पाठ्यक्रम जनवरी 2023 सत्र के लिए हैं। छात्र अपनी पसंद के विषय का चयन कर सकते हैं। मुक्त एवं दूरस्थ माध्यम (ओडीएल) से होगा। इसमें दाखिला लेने के लिए अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं है। छात्र स्नातक डिग्री कोर्स के अलावा स्नातकोत्तर, पी जी डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कार्यक्रम में भी दाखिला ले सकते हैं। रेगुलर किसी विश्विद्यालय या कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थी अपने ज्ञान और कौशल को बढ़ाने के लिए इग्नू से कर सकते हैं। एक डिग्री जिसको यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन ने भी मान्यता दे दी है बशर्ते कि दोनों पाठ्यक्रमों के सेशन अलग अलग हो इग्नू एस/एसटी विद्यार्थियों के लिए बीए,बीएससी और बीकॉम में निशुल्क दाखिले की सुविधा प्रदान करता है उन्हें केवल रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करना होगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement