43 percent candidates skip UPSC preliminary exam in Lucknow-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 28, 2023 7:57 pm
Location
Advertisement

लखनऊ में 43 प्रतिशत उम्मीदवारों ने छोड़ी UPSC की प्रारंभिक परीक्षा

khaskhabar.com : सोमवार, 29 मई 2023 10:46 AM (IST)
लखनऊ में 43 प्रतिशत उम्मीदवारों ने छोड़ी UPSC की प्रारंभिक परीक्षा
लखनऊ। लखनऊ में रविवार को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में करीब 43 प्रतिशत उम्मीदवारों ने परीक्षा छोड़ दी। 40,018 उम्मीदवारों में से केवल 57.10 प्रतिशत ही उपस्थित हुए।

सुबह की पाली में, 23,123 (57.78 प्रतिशत) अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जबकि 16,895 ने परीक्षा छोड़ दी।

दूसरी पाली में, 22,851 उम्मीदवार (57.10 प्रतिशत) उपस्थित हुए और 17,167 ने परीक्षा छोड़ दी।

2020 में लगभग 50 प्रतिशत उम्मीदवारों ने परीक्षा छोड़ दी थी।

इस बीच, उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों ने पिछले वर्ष की तुलना में सामान्य अध्ययन (जीएस) का पेपर बहुत कठिन पाया।

बाराबंकी से परीक्षा देने आए एक अभ्यर्थी राजेश्वर सिंह ने कहा, इस साल जनरल स्टडीज का प्रश्न पत्र काफी कठिन था। मैंने पिछले साल भी यही परीक्षा दी थी, लेकिन इस साल पेपर काफी कठिन था।

उन्होंने कहा कि दूसरा पेपर 'सिविल सर्विसेज एप्टीट्यूड टेस्ट (सीएसएटी)' आसान था।

परीक्षा राज्य की राजधानी के 86 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement