1.07 crore students took admission in UP from class 9 to 12-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 8, 2024 5:19 am
Location
Advertisement

यूपी में कक्षा 9 से 12 तक 1.07 करोड़ छात्रों ने लिया प्रवेश

khaskhabar.com : गुरुवार, 21 सितम्बर 2023 2:54 PM (IST)
यूपी में कक्षा 9 से 12 तक 1.07 करोड़ छात्रों ने लिया प्रवेश


प्रयागराज (यूपी). उत्तर प्रदेश बोर्ड के 27 हजार से अधिक माध्यमिक विद्यालयों में 2023-24 सत्र में कक्षा 9 से 12 तक 1,07,79,463 छात्रों ने दाखिला लिया है।

कक्षा 9 और 11 के लिए अग्रिम पंजीकरण और कक्षा 10 और 12 की परीक्षाओं के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 10 सितंबर थी।

यूपी बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ला के अनुसार, यूपी बोर्ड की 2024 हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए कुल 55,03,863 छात्रों ने पंजीकरण कराया है, इसमें कक्षा 10 में 29,54,036 और कक्षा 12 में 25,49,827 अन्य शामिल हैं।

इसी प्रकार, कक्षा 9 में 27,51,807 छात्रों और कक्षा 11 में 25,23,793 छात्रों सहित कुल 52,75,600 छात्रों ने यूपी बोर्ड के अग्रिम पंजीकरण विकल्प का उपयोग किया है।

पिछले वर्ष की तुलना में कक्षा 9 से 12 तक छात्रों की संख्या में कुल मिलाकर 3,26,678 छात्रों की कमी हुई है।

कक्षा 9, 10 और 12 में छात्रों की संख्या में गिरावट आई है जबकि कक्षा 11 में छात्रों की संख्या में वृद्धि हुई है।

अधिकारी ने कहा, 11वीं कक्षा में छात्रों की संख्या में वृद्धि का मुख्य कारण यह है कि 2023 की हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में लगभग 90 प्रतिशत उम्मीदवार सफल हुए थे।

हाई स्कूल के लिए पंजीकृत 31,16,454 उम्मीदवारों में से 25,70,987 (89.78 प्रतिशत) परीक्षा के 2023 संस्करण में सफल हुए।

आंकड़ों से पता चलता है कि इस बार 25,49,827 छात्रों ने 11वीं कक्षा में प्रवेश लिया है।

कक्षा 9 में बच्चों की कम संख्या का कारण फर्जी छात्रों का रजिस्ट्रेशन न होना माना जा रहा है।

पहले के वर्षों में नकल माफिया अनुचित साधनों के आधार पर छात्रों को पास कराने के लिए उनका रजिस्ट्रेशन कराते थे। लेकिन पिछले कुछ सालों से सख्ती के कारण यह चलन कम हो गया है।


(आईएएनएस)


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement