Zara Hatke Zara Bachkes show getting canceled, this actor claimed-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 24, 2023 3:08 pm
Location
Advertisement

जरा हटके जरा बचके के शो हो रहे कैंसल, इस एक्टर ने किया दावा

khaskhabar.com : शुक्रवार, 02 जून 2023 1:26 PM (IST)
जरा हटके जरा बचके के शो हो रहे कैंसल, इस एक्टर ने किया दावा
विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' प्रदर्शित हो चुकी है। फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों से तारीफ मिल रही है। अब सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा हो रही है कि सारा अली खान की फिल्म के शो कैंसिल हो रहे हैं।

फिल्म जरा हटके जरा बचके को लेकर यह जानकारी खुद को फिल्म क्रिटिक्स बताने वाले अभिनेता केआरके (कमाल आर खान) ने दी है। केआरके सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर बताया है कि फिल्म जरा हटके जरा बचके के पहले शो को कई जगह कैंसिल किया गया है।

केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा, फिल्म जरा हटके जरा बचके को आज 3 से 5 फीसदी की जबरदस्त ओपनिंग मिली है! और 80 फीसदी शो ऑडियंस न होने की वजह से कैंसल हो जाते हैं। विक्की कौशल को यह बात समझनी चाहिए कि सिर्फ सुपरस्टार पत्नी होने से कोई भी सुपरस्टार नहीं बन सकता है। सोशल मीडिया पर केआरके का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। कई सोशल मीडिया यूजर्स ट्वीट पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement