Yoga gave me the strength to live in the moment: Sandeepa Dhar-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jul 9, 2025 6:26 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त

योग से मुझे आज के पल में जीने की ताकत मिली: संदीपा धर

khaskhabar.com: शनिवार, 21 जून 2025 12:55 PM (IST)
योग से मुझे आज के पल में जीने की ताकत मिली: संदीपा धर
मुंबई । कई फिल्मों और टीवी शोज का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस संदीपा धर ने अपनी योग यात्रा को अनोखा बताया। खुलासा किया कि कैसे समय के साथ उनका योग के साथ रिश्ता बदलता गया और मजबूत होता गया।

संदीपा ने कहा कि पहले उनके लिए योग सिर्फ एक एक्सरसाइज था, लेकिन अब यह उनके जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। योग ने उन्हें न केवल शारीरिक रूप से फिट बनाया, बल्कि मानसिक शांति और संतुलन भी दिया है। योग से वह खुद से जुड़ पाती हैं।
इस बारे में बात करते हुए संदीपा ने कहा, "करीब दस साल पहले मैंने योग मैट पर कदम रखा था, लेकिन उस समय मेरा मकसद वजन कम करना और फिट रहना था। मैंने पावर योग को चुना क्योंकि यह तेज, असरदार और जल्दी नतीजे देता है। लेकिन उन शुरुआती योगासन से अब के बीच के समय में, योग ने मुझे बहुत कुछ चीजें सिखाई हैं, जो मुझे पता ही नहीं थीं। मैं गलत तरीके से सांस ले रही थी।"
संदीपा के लिए योग अब सिर्फ शरीर को फिट बनाने का तरीका नहीं रहा। यह उनके लिए एक ऐसा जरिया बन गया है जिससे उन्होंने सांस लेने जैसी सबसे जरूरी और बेसिक चीज को गहनता से सीखा है। योग के जरिए उन्हें खुद को पूरी तरह से वर्तमान पल में जीना सीखने में मदद मिली है।
संदीपा ने आगे कहा, ''यह सुनने में तो बहुत आसान लगता है, है ना? लेकिन आज की भागदौड़ भरी दुनिया में हम सही तरीके से सांस लेना ही भूल गए हैं। योग ने न सिर्फ मेरे शरीर को संतुलन किया है, ब्लकि मुझे मेरी सांस भी वापस दी है। इस तरह मुझे खुद को आज के पल में जीने की ताकत मिली। खुद को स्थिर और मजबूत महसूस करने की शक्ति मिली।''
अभिनेत्री ने कहा, ''योग सिर्फ आसन करने या कैलोरी बर्न करने के बारे में नहीं है। यह खुद से जुड़ने और अपने असली होने का एहसास करने के बारे में है।''
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement