Advertisement
विराट ने पैपराजी को फैमिली की ओर कैमरा घुमाने के लिए किया इंकार, वीडियो वायरल
विराट-अनुष्का कई बार पैपराजी से इस बारे में अपील करते हैं। ऐसे में वे भड़क भी जाते हैं। अब एक बार फिर कुछ ऐसा ही देखने को मिला। विराट को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। जानकारी के मुताबिक विराट शनिवार (9 नवंबर) को अपने परिवार के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए। वहां भारतीय क्रिकेट टीम को 5 टेस्ट की सीरीज खेलनी है। सोशल मीडिया पर विराट के एयरपोर्ट के कई वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं, जिसमें वे थोड़े नाखुश नजर आ रहे हैं। दरअसल विराट के साथ फोटो खिंचवाने की होड़ मची हुई थी।
पैपराजी खुद विराट के साथ फोटो के लिए बेताब दिखे। विराट एक-एक करके फोटो तो खिंचवा रहे थे, लेकिन लेट होने की बात भी कह रहे थे। विराट को ये बोलते हुए भी सुना गया, “फैमिली को रोककर थोड़ी फोटो लूंगा आपके साथ। इतनी बार कोशिश कर रहा हूं, बताने की कि लेट हो रहा है।”
विराट ने पैपराजी को ये भी साफ कहा कि फैमिली की तरफ कोई कैमरा नहीं घुमाएगा। उल्लेखनीय है कि विराट-अनुष्का ने अभी तक बेटी वामिका और बेटे अकाय का चेहरा नहीं दिखाया है। वामिका अगले साल जनवरी में 4 साल की हो जाएगी, जबकि अकाय का जन्म इसी साल फरवरी में लंदन में हुआ था। विराट-अनुष्का ने साल 2017 में इटली में शादी की थी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
बॉलीवुड
Advertisement