Virat refuses paparazzi to turn camera towards family, video goes viral-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 14, 2024 11:39 am
Location
Advertisement

विराट ने पैपराजी को फैमिली की ओर कैमरा घुमाने के लिए किया इंकार, वीडियो वायरल

khaskhabar.com : रविवार, 10 नवम्बर 2024 4:00 PM (IST)
विराट ने पैपराजी को फैमिली की ओर कैमरा घुमाने के लिए किया इंकार, वीडियो वायरल
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा फैंस की नजर में मोस्ट लवेबल जोड़ियों में से एक है। वैसे भी भारत में क्रिकेट और बॉलीवुड की हस्तियों के बीच रिश्ते को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज रहता है। ऐसे में विराट-अनुष्का हमेशा हर जगह आकर्षण का केंद्र बन जाते हैं। हालांकि यह कपल अपने दोनों बच्चों की प्राइवेसी को लेकर बहुत ज्यादा पजेसिव है। उन्होंने उन्हें मीडिया की नजरों से बचाया हुआ है। वे चाहते हैं कि बच्चों की फोटो और वीडियो को फैलाया नहीं जाए।



विराट-अनुष्का कई बार पैपराजी से इस बारे में अपील करते हैं। ऐसे में वे भड़क भी जाते हैं। अब एक बार फिर कुछ ऐसा ही देखने को मिला। विराट को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। जानकारी के मुताबिक विराट शनिवार (9 नवंबर) को अपने परिवार के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए। वहां भारतीय क्रिकेट टीम को 5 टेस्ट की सीरीज खेलनी है। सोशल मीडिया पर विराट के एयरपोर्ट के कई वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं, जिसमें वे थोड़े नाखुश नजर आ रहे हैं। दरअसल विराट के साथ फोटो खिंचवाने की होड़ मची हुई थी।


पैपराजी खुद विराट के साथ फोटो के लिए बेताब दिखे। विराट एक-एक करके फोटो तो खिंचवा रहे थे, लेकिन लेट होने की बात भी कह रहे थे। विराट को ये बोलते हुए भी सुना गया, “फैमिली को रोककर थोड़ी फोटो लूंगा आपके साथ। इतनी बार कोशिश कर रहा हूं, बताने की कि लेट हो रहा है।”


विराट ने पैपराजी को ये भी साफ कहा कि फैमिली की तरफ कोई कैमरा नहीं घुमाएगा। उल्लेखनीय है कि विराट-अनुष्का ने अभी तक बेटी वामिका और बेटे अकाय का चेहरा नहीं दिखाया है। वामिका अगले साल जनवरी में 4 साल की हो जाएगी, जबकि अकाय का जन्म इसी साल फरवरी में लंदन में हुआ था। विराट-अनुष्का ने साल 2017 में इटली में शादी की थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement