Vidya Balan visited Lord Venkateshwara at Tirumala temple, got Sheshavastra as a gift-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jul 9, 2025 6:22 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त

विद्या बालन ने तिरुमाला मंदिर में किए भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन, भेंट में मिला शेषवस्त्र

khaskhabar.com: शनिवार, 21 जून 2025 4:18 PM (IST)
विद्या बालन ने तिरुमाला मंदिर में किए भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन, भेंट में मिला शेषवस्त्र
मुंबई । मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन अपने परिवार के साथ तिरुपति स्थित प्रसिद्ध तिरुमाला मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन के लिए पहुंचीं। उन्होंने पूरे श्रद्धा भाव से मंदिर में पूजा-अर्चना की और भगवान को पारंपरिक तरीके से हुंडी के जरिए प्रसाद चढ़ाया। साथ ही मंदिर के पुजारियों से आशीर्वाद भी लिया। मंदिर की ओर से विद्या बालन को शेषवस्त्र भेंट में दिया गया।

विद्या बालन इस मौके पर पारंपरिक परिधान में नजर आईं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वह भक्ति के रंग में रंगी नजर आईं। मंदिर से बाहर निकलते ही वहां मौजूद भीड़ ने उन्हें घेर लिया। फैंस उन्हें देखने के लिए उत्साहित थे और कई लोग उनके साथ फोटो और सेल्फी लेने की कोशिश करते दिखे।
विद्या बालन ने भी सभी का मुस्कुराकर हाथ हिलाते हुए प्यार और अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।
विद्या बालन के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत मलयालम फिल्म 'चक्रम' से की थी, जिसमें सुपरस्टार मोहनलाल थे, लेकिन यह फिल्म पूरी नहीं हो पाई। इसके बाद उन्होंने तमिल फिल्म 'रन' साइन की, लेकिन कुछ कारणों से उन्हें पहले शेड्यूल के बाद फिल्म से हटा दिया गया। उनकी दूसरी तमिल फिल्म 'मनासेल्लम' में भी उन्हें अभिनय का मौका नहीं मिला।
इन परेशानियों के बाद विद्या ने टीवी विज्ञापनों और म्यूजिक वीडियो में काम करना शुरू किया। 1998 के बाद वह कई विज्ञापनों में नजर आईं और टीवी शो 'हम पांच' में भी एक छोटी भूमिका निभाई।
साल 2003 में उनकी बंगाली फिल्म 'भालो थेको' आई, जिसके लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार मिला। हिंदी फिल्मों में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'परिणीता' से की, जो भले ही बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफल नहीं रही, लेकिन दमदार अभिनय के चलते उनकी खूब तारीफ हुई और उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट न्यूकमर अवॉर्ड भी मिला।
2006 में उन्होंने 'लगे रहो मुन्नाभाई' में काम किया, जो बड़ी हिट साबित हुई। 2007 में मणिरत्नम की फिल्म 'गुरु' में एक दिव्यांग लड़की की भूमिका निभाकर उन्होंने दर्शकों की तालियां बटोरी। इसके बाद 'सलाम-ए-इश्क', 'हे बेबी', 'भूल भूलैया', और 'भूल भूलैया 2' जैसी फिल्मों में भी उन्होंने अच्छा काम किया।
वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही 'कहानी 3' में नजर आने वाली हैं। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कब रिलीज होगी, इसके बारे में अभी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement