Vickys disclosure- Sara scolded mother Amrita Singh for buying a towel worth Rs 1600-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 29, 2023 6:14 pm
Location
Advertisement

विक्की का खुलासा- सारा ने 1600 रुपये का तौलिया खरीदने पर मां अमृता सिंह को डांटा

khaskhabar.com : बुधवार, 31 मई 2023 5:20 PM (IST)
विक्की का खुलासा- सारा ने 1600 रुपये का तौलिया खरीदने पर मां अमृता सिंह को डांटा
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल ने सारा अली खान के बारे में एक अजीबोगरीब रहस्य का खुलासा किया है। विक्की और सारा 'द कपिल शर्मा शो' में अपनी आगामी फिल्म 'जरा हटके जरा बच्चे' का प्रचार करते नजर आएंगे। वक्की कौशल ने खुलासा किया, इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक दिन मैंने सारा को अमृता मैम को डांटते देखा। मुझे आश्चर्य हुआ कि क्या हुआ, तो मैंने उससे पूछा कि क्या सब ठीक है। तब सारा ने जवाब दिया 'नहीं यार, मेरी मां ने 1600 रुपए का तौलिया खरीदा है।

मैंने सोचा कि यह सच नहीं हो सकता, वह इतनी सी बात पर अपनी मां को डांट नहीं सकती। तो मैंने उससे दोबारा पूछा, फिर से सारा ने दोहराया हां यह वास्तव में सच है। जो 1600 रुपये का तौलिया खरीदा है उसके लिए सारा अमृता मैम को डांट रही थीं।

सारा ने कहा, बेशक, क्यों न वैनिटी वैन में मिलने वाले फ्री तौलियों में से एक का इस्तेमाल किया जाए? 1600 रुपए का तौलिया क्यों खरीदा जाए?

'द कपिल शर्मा शो' सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement