Advertisement
इस तारीख को जारी होगा मिशन रानीगंज का ट्रेलर, अक्षय ने किया अनाउंस

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी से ठीक एक दिन पहले अक्षय कुमार ने 'मिशन रानीगंज' के ट्रेलर की डेट अनाउंस की है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा नजर आएंगी। टीनू सुरेश देसाई के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 1989 के 'कोयला हादसे' से प्रेरित है। ज्ञातव्य है कि पहले इस फिल्म का नाम कैप्सूल गिल:
द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू रखा गया था, जिसे हाल ही में कुछ समय पहले भाजपा द्वारा
देश का नाम इंडिया से बदलकर भारत करने के समाचारों के चलते बदल कर मिशन रानीगंज: द
ग्रेट भारत रेस्क्यू कर दिया गया है।
अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया
अक्षय कुमार ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन लिखा-'अकेले आदमी ने 1989 की बाधाओं को चुनौती दी।' सोमवार 25 सितंबर को 'मिशन रानीगंज' का ट्रेलर रिलीज होगा। 6 अक्टूबर को भारत के असली हीरो की कहानी देखिए। फिल्म में कुमुद मिश्रा, पवन मल्होत्रा, दिब्येंदु भट्टाचार्य, अक्षय वर्मा, इश्तियाक खान और दिनेश लांबा जैसे बड़े कलाकार भी नजर आएंगे।
'मिशन
रानीगंज' की कहानी माइनिंग
इंजीनियर दिवंगत जसवंत सिंह गिल से
प्रेरित है। साल 1989 में
पश्चिम बंगाल में स्थित 104 फीट
गहरी कोयले की खदान में
तकरीबन 65 मजदूर फंस गए थे।
जसवंत सिंह ने बड़ी
ही बहादुरी से उन फंसे
हुए मजदूरों को बाहर निकालकर
उनकी जान बचाई थी।
अपनी हिम्मत और बहादुरी की
वजह से जसवंत सिंह
को 'कैप्सूल गिल' के नाम
से भी जाना जाता
है।
परिणीति-राघव की शादी
24 सितंबर को उदयपुर में
होगी। ऐसे में परिणीति
ने अपने सारे प्रोजेक्ट्स
की शूटिंग पहले ही पूरी
कर ली है।'मिशन
रानीगंज' के अलावा परिणीति
दिलजीत दोसांझ के साथ 'चमकीला'
में दिखाई देंगी। इस फिल्म को
इम्तियाज अली डायरेक्ट करेंगे।
यह फिल्म लेट पंजाबी सिंगर
अमर सिंह चमकीला की
जिंदगी पर आधारित होगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
बॉलीवुड
Advertisement
Traffic
Features
