Tiger is not defeated until he dies, teaser of Tiger-3 released-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 1, 2023 6:20 am
Location
Advertisement

जब तक टाइगर मरा नहीं, तब तक टाइगर हारा नहीं, टाइगर-3 का टीजर जारी

khaskhabar.com : बुधवार, 27 सितम्बर 2023 1:26 PM (IST)
आदित्य चोपडा ने आज सुबह अपने बैनर स्पाई यूनिवर्स की महत्वाकांक्षी फिल्म टाइगर-3 का टीजर जारी कर दिया। इस टीजर ने सोशल मीडिया पर आते ही तहलका मचा दिया है। टीजर को दर्शकों द्वारा बार-बार देखा जा रहा है। इसे ‘टाइगर का मैसेज’ नाम दिया गया है। प्रदर्शन के दो घंटे के अंदर ही इस टीजर को विभिन्न प्रकार के यूट्यूब चैनलों पर लाखों की तादाद में व्यूज मिल रहे हैं। टाइगर-3 में सलमान खान एक बार फिर कैटरीना कैफ के साथ नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है जिन्होंने कभी शाहरुख खान की फैन को निर्देशित किया था।
यशराज फिल्म (YRF) के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर इसे लाखों व्यू मिल चुके हैं। दर्शक सलमान खान की जमकर तारीफ करर हे हैं। टीजर को देखकर यह कहा जा सकता है कि वर्ष 2023 की एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म आने को तैयार है। जिस अंदाज में यशराज ने इसकी शुरूआत की है उससे स्पष्ट संकेत मिल रहा है कि आदित्य चोपड़ा इसे शाहरुख खान की जवान से बड़ी हिट बनाने का प्रयास कर रहे हैं। उम्मीद है आने वाले दिनों में टाइगर-3 की और भी कुछ झलकियाँ दर्शकों को देखने को मिलेंगी। दर्शक सलमान की तो जमकर तारीफ कर ही रहे हैं साथ ही फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं। सलमान ने टीजर के साथ ही अपनी दमदार वापसी का ऐलान कर दिया है। टीजर में जबरदस्त संवाद सुनने को मिले हैं। टाइगर देश की जनता के सामने ऐलान करते नजर आ रहा है कि अब उन्हें ही तय करना है कि वह एक गद्दार है या देशभक्त।
इस बार सलमान की जंग और भी मुश्किल होने वाली है। फिल्म में सलमान के साथ एक बार फिर से कैटरीना कैफ की जोड़ी है। साथ ही इमरान हाशमी विलेन के रूप में दिखेंगे। सुपरस्टार शाहरुख खान का कैमियो भी है। बता दें कि सलमान की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली हैं। इसी साल रिलीज हुई 'किसी का भाई किसी की जान' भी फ्लॉप साबित हुई थी। अब सलमान को ‘टाइगर 3’ से काफी उम्मीदें हैं। यह फिल्म दीवाली के मौके पर प्रदर्शित होगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement