The trailer of Jubilee is full of thrills, the truth of cinema is scary-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 1, 2023 8:55 am
Location
Advertisement

थ्रिल से भरपूर है जुबली का ट्रेलर, डरावनी है सिनेमा की सच्चाई

khaskhabar.com : शुक्रवार, 24 मार्च 2023 6:46 PM (IST)
सिनेमा की दुनिया लोगों को अपनी तरफ खूब आकर्षित करती है। मायानगरी में दिखने वाला ग्लैमर लोगों के सिर पर चढक़र बोलता है। लेकिन इसके पीछे की सच्चाई उतनी डरावनी है। यह बात कह रही है अमेजन प्राइम वीडियो पर आने वाली वेब सीरीज जुबली, जिसकी कहानी इसी के आसपास घूमती है। बेहतरीन फिल्म लुटेरा देने वाले निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी के निर्देशन में बनी इस वेब सीरीज का ट्रेलर 24 मार्च शुक्रवार को जारी किया गया।

वेब सीरीज जुबली का ट्रेलर 2.54 मिनट है। वेब सीरीज की कहानी 1940-50 के दशक में भारतीय सिनेमा की है। एक फिल्म टॉकीज के मालिक की पत्नी का एक अभिनेता से अफेयर हो जाता है। वह अपनी पत्नी को वापस लाने के लिए एक उभरते हुए सितारे का इस्तेमाल करता है। इसके बाद कहानी आगे बढ़ती है। ट्रेलर से साफ पता चलता है कि वेब सीरीज में सिनेमा की दुनिया के झूठ-फरेब, छल-प्रपंच के साथ अति महत्वाकांक्षाएं सेलिब्रिटीज को क्या से क्या करने पर मजबूर कर देती हैं। सीरीज जुबली में फिल्म टॉकीज के मालिक के रोल में प्रसेनजीत चटर्जी हैं और उनकी पत्नी के रोल में अदिति राव हैदरी हैं। वहीं, अफेयर करने वाले अभिनेता के किरदार में नंदीश संधू हैं और उभरते अभिनेता के किरदार में अपारशक्ति खुराना हैं।

विक्रमादित्य मोटवानी की जुबली 7 अप्रैल 2023 को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी। इस वेब सीरीज में अदिति राव हैदरी, अपारशक्ति खुराना, प्रसेनजीत चटर्जी, वामिका गब्बी, सिद्धांत गुप्ता, नंदीश संधू और राम कपूर महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। इस सीरीज का पहला भाग 7 अप्रैल को, जबकि दूसरा पार्ट 14 अप्रैल को स्ट्रीम किया जाएगा। पहले पार्ट में 1 से 5 एपिसोड और दूसरे पार्ट में 6 से 10 एपिसोड दिखाए जाएंगे।

जुबली के ट्रेलर को दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। ट्रेलर जारी होने के बाद से दर्शकों का कहना है कि अमेजन पर एक और बेहतरीन सीरीज देखने का मौका मिलेगा, जो लम्बे समय तक याद रहेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement