Advertisement
ओजी बॉयज़ लौट आए हैं चार गुना ज़्यादा मस्ती के साथ, वेवबैंड प्रोडक्शन्स ने किया 'मस्ती 4' का रंगीन पोस्टर रिलीज़

फिल्म को ज़ी स्टूडियोज़ और वेवबैंड प्रोडक्शन्स ने मिलकर पेश किया है, जिसमें मराठी इंटरनेशनल और बालाजी टेलीफिल्म्स भी साझेदार हैं।इस फिल्म के निर्माता ए. झुनझुनवाला और शिखा करण अहलूवालिया (वेवबैंड प्रोडक्शन्स), सह-निर्माता इंद्र कुमार और अशोक ठकेरिया (मराठी इंटरनेशनल) हैं और इनके साथ हैं शोभा कपूर और एकता कपूर (बालाजी मोशन पिक्चर्स) तथा उमेश बंसल।
अब जब इस फिल्म का पोस्टर आ ही चुका है, तो इसे देखने के बाद मिलाप मिलन ज़वेरी की सिग्नेचर कॉमेडी, ओजी बॉयज़ की धमाकेदार वापसी और चार गुना मस्ती के साथ, 'मस्ती 4' (मस्तiii 4) इस बात का वादा करती है कि यह फिल्म वर्ष 2025 की सबसे बड़ी कॉमेडी ब्लॉकबस्टर होगी! यकीन मानिए कुछ फ्रैंचाइज़ी वक़्त के साथ और भी ज़्यादा मज़ेदार हो जाती हैं और इसका सबूत आपको फिल्म रिलीज के साथ मिल भी जाएगा, तो इंतज़ार कीजिए 21 नवंबर 2025 को फिल्म रिलीज का!
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
बॉलीवुड
Advertisement
Traffic
Features


