Advertisement
द इंडिया हाउस का हुआ मेगा ऐलान, राम चरण नहीं आएंगे नजर

अभिनेता रामचरण ने बीते दिन
अपनी अगली फिल्म के बारे में बात की थी। इस फिल्म के बारे में ऑडियो वीडियो जारी करके
कहा गया था कि 28 मई को इसकी घोषणा होगी। अब रामचरण ने आखिरकार उस राज से
पर्दा उठा दिया जिसका
हर किसी को बेसब्री
से इंतजार था। आरआरआर स्टार
राम चरण ने हाल
ही में तेलुगु स्टार
निखिल सिद्धार्थ की अगली फिल्म
का मेगा ऐलान कर
दिया। इसके साथ ही
कार्तिकेय 2 स्टार निखिल सिद्धार्थ अपनी अगली फिल्म
को लेकर दर्शकों के
बीच पहुंचने की तैयारी में
हैं। इतना ही नहीं,
कार्तिकेय 2 स्टार निखिल सिद्धार्थ ने अपनी अगली
फिल्म के लिए एक
बार फिर बॉलीवुड स्टार
अनुपम खेर के साथ
हाथ मिलाया है। इस फिल्म
का टीजर जाते हुए
एक्टर ने लिखा, हमारे
महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर गारू
के 140वीं बर्थ एनिवर्सिरी
के मौके पर हम
हमारी अगली पैन इंडिया
रिलीज फिल्म द इंडिया हाउस
का ऐलान करते हैं।
जिसे निखिल सिद्दार्थ और अनुपम खेर
के साथ निर्देशक राम
वामसी कृष्णा बना रहे हैं।
जय हिंद।
इस फिल्म को राम चरण
सिर्फ प्रस्तुत कर रहे हैं।
फिल्म के लीड स्टार
निखिल सिद्धार्थ हैं। साथ में
अनुपम खेर एक अहम
किरदार निभाते दिखेंगे। जबकि, फिल्म के निर्देशन की
जिम्मेदार राम वामसी कृष्ण
है। फिल्म को अभिषेक अग्रवाल
आर्ट्स और वी मेगा
पिक्चर्स मिलकर बना रहे हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
बॉलीवुड
Advertisement
Traffic
Features
