Sonam Bajwa Ek Deewane Ki Deewaniyat trailer out; fans say, this time both hearts and screens are going to be on fire!-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 13, 2025 11:54 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

सोनम बाजवा का एक दीवाने की दीवानियत ट्रेलर आउट फैन्स बोले, इस बार तो दिल और स्क्रीन दोनों जलने वाले हैं!

khaskhabar.com: गुरुवार, 09 अक्टूबर 2025 2:47 PM (IST)
मुंबई। रोमांटिक ड्रामा एक दीवाने की दीवानियत का ट्रेलर जैसे ही 8 अक्टूबर 2025 को रिलीज़ हुआ, सोशल मीडिया पर बस एक ही नाम गूंज उठा सोनम बाजवा। फिल्म में सोनम के साथ हैं हैंडसम हंक हर्षवर्धन राणे, और इसे डायरेक्ट किया है मिलाप ज़वेरी ने। कहानी भले ही मेकर्स ने अभी तक छुपाकर रखी है, लेकिन ट्रेलर से साफ है कि इस बार लव स्टोरी में इमोशन, जुनून और हार्टब्रेक का तड़का तिहरे डोज़ में मिलेगा! फिल्म 21 अक्टूबर को दिवाली रिलीज के लिए तैयार है, और इसका टैगलाइन ही बता देता है कि ये कोई आम लव स्टोरी नहीं “इस दिवाली, इतिहास में पहली बार रावण खुद सीता को घर छोड़ने आएगा!” रिलीज़ के कुछ ही घंटों में ट्रेलर ने 70 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ पार कर लिए फैन्स बोले, “यही तो है असली दिवाली धमाका!” पर असली शोस्टॉपर हैं हमारी सोनम बाजवा, जो इस बार अपने अब तक के सबसे इंटेंस अवतार में नज़र आ रही हैं। अब तक क्यूट, ग्लैमरस और एक्शन से भरे किरदार निभाने वाली सोनम ने इस बार दिल और दिमाग दोनों जीत लिए हैं।
ट्रेलर में उनके चेहरे के एक्सप्रेशन, डायलॉग डिलीवरी और इमोशनल सीन देखकर फैन्स बोले, “सोनम की आंखों में आग भी है, आंसू भी!” एक यूज़र ने लिखा, “Sonam Bajwa looks breathtaking this might just be her most powerful role yet!” दूसरे ने जोड़ा, “इंतज़ार नहीं हो रहा इस दिवाली का सोनम आग लगा देंगी!” कह सकते हैं कि एक दीवाने की दीवानियत के साथ सोनम ने अपने करियर का सबसे रॉ, पैशनेट और इमोशनल रूप दिखाया है। इस बार वो सिर्फ दीवाने की दीवानियत नहीं, बल्कि हर दर्शक के दिल की दीवानियत बनने वाली है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement