Advertisement
सोनम बाजवा का एक दीवाने की दीवानियत ट्रेलर आउट फैन्स बोले, इस बार तो दिल और स्क्रीन दोनों जलने वाले हैं!
ट्रेलर में उनके चेहरे के एक्सप्रेशन, डायलॉग डिलीवरी और इमोशनल सीन देखकर फैन्स बोले, “सोनम की आंखों में आग भी है, आंसू भी!” एक यूज़र ने लिखा, “Sonam Bajwa looks breathtaking this might just be her most powerful role yet!” दूसरे ने जोड़ा, “इंतज़ार नहीं हो रहा इस दिवाली का सोनम आग लगा देंगी!” कह सकते हैं कि एक दीवाने की दीवानियत के साथ सोनम ने अपने करियर का सबसे रॉ, पैशनेट और इमोशनल रूप दिखाया है। इस बार वो सिर्फ दीवाने की दीवानियत नहीं, बल्कि हर दर्शक के दिल की दीवानियत बनने वाली है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
बॉलीवुड
Advertisement
Traffic
Features


