Shruti Haasan performed with local band in Bangkok-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Feb 7, 2025 4:19 am
Location
Advertisement

बैंकॉक में लोकल बैंड के साथ श्रुति हासन ने दी प्रस्तुति, इंस्टाग्राम पर शेयर की एक झलक

khaskhabar.com : शनिवार, 25 जनवरी 2025 08:16 AM (IST)
बैंकॉक में लोकल बैंड के साथ श्रुति हासन ने दी प्रस्तुति, इंस्टाग्राम पर शेयर की एक झलक
चेन्नई,। फिल्म अभिनेत्री श्रुति हासन जो वर्तमान में रजनीकांत स्टारर फिल्म 'कुली' की शूटिंग के लिए बैंकॉक में हैं। उन्होंने हाल ही में एक अप्रत्याशित प्रदर्शन से सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।


अभिनेत्री के करीबी सूत्रों का कहना है कि काम खत्म करने के बाद श्रुति और उनकी टीम ने शहर घूमने का फैसला किया और उन्हें एक लाइव म्यूजिक स्थल मिला। जहां श्रुति ने लाइव बैंड का भरपूर आनंद लिया।

श्रुति ने लाइव बैंड में प्रस्तुति दी, उनके सहज प्रदर्शन को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली, जिससे यह शाम यादगार बन गई।

अभिनेत्री कुछ बेहतरीन म्यूजिक को इस साल रिलीज करने की योजना बना रही हैं। साथ ही अपनी एक्टिंग के साथ संतुलन बनाने की भी योजना बनाई है। इसमें रजनीकांत स्टारर 'कुली' भी शामिल है, जिसे साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक माना जा रहा है।

रजनीकांत ने फिल्म की शूटिंग के लिए बैंकॉक रवाना होते समय बताया था कि फिल्म की 70 प्रतिशत शूटिंग हो चुकी है और मौजूदा शूटिंग 13 जनवरी से 28 जनवरी तक चलेगी।

श्रुति हासन ने नए साल की शुरुआत खुशी के साथ की है।

श्रुति ने विजय सेतुपति की आने वाली फिल्म ‘ट्रेन’ के लिए भी अपनी आवाज दी है, जिसका निर्देशन और संगीत मैसस्किन का है।

यह ट्रैक श्रुति द्वारा संगीतकार ए.आर. रहमान के साथ मिलकर ‘इट्स ए ब्रेक अप दा’ ट्रैक बनाने के ठीक एक सप्ताह बाद आया है।

श्रुति सिर्फ गायिका, संगीतकार और अभिनेत्री ही नहीं हैं। वह एक बेहतरीन गीतकार भी हैं। श्रुति ने ‘एज’, ‘मॉन्स्टर मशीन’ और ‘इनिमेल’ जैसे अपने सिंगल्स से म्यूजिक जगत में धूम मचाई है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement