Advertisement
दुल्हनिया ढूंढ रहे संजय मिश्रा! अपकमिंग फिल्म 'दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी' का पोस्टर जारी

इस पोस्टर को शेयर कर संजय मिश्रा ने लिखा, "टैग करें, शेयर करें और जीवनसंगिनी ढूंढने में दुर्लभ प्रसाद का साथ दें। दुल्हन खोज अभियान से जुड़िए, कौन जाने आपका एक शेयर किसी की ज़िंदगी में प्यार भर दे।" फैंस भी पोस्टर के कायल हो गए हैं और अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, "करवाचौथ का उपवास भी रखोगे, ये नहीं लिखा है।"
एक अन्य यूजर ने लिखा, "वाह, शानदार पोस्टर के साथ फिल्म का इंतजार रहेगा।''
वर्क फ्रंट की बात करें तो संजय मिश्रा 'सन ऑफ सरदार 2', 'भक्षक', 'पोस्टमैन', 'हीर एक्सप्रेस', 'संत तुकाराम', और '5 सितंबर' में देखे गए। अब एक्टर 'दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी' लेकर आ रहे हैं। फिल्म की कहानी एक ऐसे बेटे की है, जो अपने पिता की शादी कराना चाहता है। दरअसल संजय जिस लड़की से शादी करना चाहते हैं, उनके घरवालों की डिमांड है कि भरा-पूरा परिवार होना चाहिए, खासकर घर में पहले से महिला मौजूद होनी चाहिए। ऐसे में एक्टर अपने ऑनस्क्रीन पिता की दूसरी शादी करवाने के लिए पूरा जोर लगा देते हैं।
बता दें कि संजय मिश्रा सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं और अपने फैंस के साथ पुरानी फोटोज को शेयर करते रहते हैं। शूटिंग के सेट से भी एक्टर फोटोज शेयर करते हैं। हाल ही में उन्होंने 'घासीराम कोतवाल' नाटक को लेकर भी वीडियो शेयर की थी और अपने किरदार के बारे में बात की थी।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
बॉलीवुड
Advertisement
Traffic
Features


