Advertisement
पंकज धीर के अंतिम संस्कार में शामिल हुए सलमान खान

सलमान खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस वीडियो में पंकज धीर के करीबी दोस्त फिरोज खान, शाहबाज खान और अन्य फिल्मी सितारों को देखा जा सकता है। सभी ने उनके बेटे को गले लगाकर सांत्वना दी।
धारावाहिक 'महाभारत' में कर्ण की भूमिका निभाने के लिए मशहूर पंकज धीर ने सलमान खान के साथ 'सनम बेवफा' और 'तुमको ना भूल पाएंगे' में काम किया था। दिवंगत अभिनेता के बेटे निकितिन धीर ने भी सलमान के साथ 'रेडी' और 'दबंग 2' जैसी फिल्मों में काम किया है।
पंकज धीर के निधन की खबर उनके सबसे करीबी दोस्त फिरोज खान ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इसके बाद से ही पूरी फिल्म इंडस्ट्री के लोग श्रद्धांजलि देने लगे। फिरोज खान ने पंकज के साथ महाभारत सीरियल में काम किया था।
उन्होंने पंकज धीर को श्रद्धांजलि देते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, “एक सज्जन व्यक्ति ने दुनिया को अलविदा कह दिया। आपकी बहुत याद आएगी, दोस्त पंकज धीर।”
पंकज धीर को टीवी धारावाहिक 'महाभारत' में कर्ण की भूमिका और 'चंद्रकांता', 'द ग्रेट मराठा', 'युग' तथा 'बढ़ो बहू' में उनकी अन्य भूमिकाओं के लिए जाना जाता है। उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में अभिनय किया, जिनमें 'सड़क', 'सोल्जर' और 'बादशाह' शामिल थीं। जहां 'महाभारत' ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई, वहीं फिल्मों में सपोर्टिंग रोल्स ने बॉलीवुड में उनकी मौजूदगी दर्ज कराई।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
बॉलीवुड
Advertisement
Traffic
Features


