Rani Mukerji cried a lot in front of Aamir Khan, friend Karan Johar was the reason-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 4, 2024 1:56 am
Location
Advertisement

आमिर खान के सामने जमकर रोई थीं रानी मुखर्जी, दोस्त करण जौहर थे वजह

khaskhabar.com : गुरुवार, 14 नवम्बर 2024 11:13 AM (IST)
आमिर खान के सामने जमकर रोई थीं रानी मुखर्जी, दोस्त करण जौहर थे वजह
मुंबई । फिल्म इंडस्ट्री की सफल अभिनेत्री रानी मुखर्जी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ‘कुछ कुछ होता है’ अभिनेत्री ने बताया कि आमिर खान के सामने वह करण जौहर की वजह से खूब रोई थीं।



करण जौहर के लोकप्रिय चैट शो 'कॉफी विद करण' का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें होस्ट करण जौहर गेस्ट रानी मुखर्जी और करीना कपूर खान के साथ बात करते दिखाई दे रहे हैं। इस बीच 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' अभिनेत्री रानी ने बताया कि करण जौहर से वह 'कल हो ना हो' को लेकर काफी नाराज थीं।

रानी मुखर्जी ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो जब मुझे पहली बार फिल्म 'कल हो ना हो' के बारे में दूसरों से पता चला तो मैं बहुत दुखी हुई। मैं आपके बहुत करीब हूं। आप कोई भी फिल्म बनाते हैं तो मुझसे उसकी कहानी और अन्य बातों को शेयर करते हैं।

उन्होंने आगे कहा, "आप कोई भी फिल्म बनाएं, मुझे उस फिल्म में लें या न लें मगर आप हमेशा मेरे साथ अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा करते आए हैं। मैं आपके साथ दोस्ती के उस स्तर पर हूं, जहां आप सहज रह सकते हैं मगर आपने अनदेखा किया, जिस वजह से मैं दुखी हुई थी।"

‘कुछ कुछ होता है’ अभिनेत्री ने आगे कहा, " मैंने किसी और से यह सुना तो मुझे लगा कि करण आकर मुझे क्यों नहीं ले गया? उसने मुझसे बात क्यों नहीं की, तुम जानते हो मेरा और तुम्हारा कैसा रिश्ता है। मुझे याद है कि मैं इस बात को लेकर आमिर खान के सामने जाकर रोई थी।"

‘कल हो ना हो’ में शाहरुख खान, सैफ अली खान के साथ मुख्य भूमिका में प्रीति जिंटा थीं। 'कल हो ना हो' में जया बच्चन, सुषमा सेठ, रीमा लागू, लिलेट दुबे और डेलनाज ईरानी समेत अन्य सितारे अहम भूमिका में थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और इसे दर्शकों का काफी प्यार मिला।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement