Rakhi Sawant got angry at the accused, expressed concern for Kareena and called Saif a real hero-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Feb 7, 2025 4:15 am
Location
Advertisement

आरोपी पर भड़कीं राखी सावंत, करीना के लिए चिंता तो सैफ को बताया ‘रियल हीरो’

khaskhabar.com : शनिवार, 18 जनवरी 2025 4:11 PM (IST)
आरोपी पर भड़कीं राखी सावंत, करीना के लिए चिंता तो सैफ को बताया ‘रियल हीरो’
मुंबई । फिल्म इंडस्ट्री में ‘ड्रामा क्वीन’ के नाम से मशहूर अभिनेत्री राखी सावंत ने अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले पर प्रतिक्रिया दी है। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में राखी ने सुरक्षा को लेकर बात की और सैफ को रियल हीरो बताया।


एक वीडियो में राखी सावंत ने हाई प्रोफाइल बिल्डिंग की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े किए। राखी सावंत ने बताया कि वह एक वक्त पर सैफ अली खान के साथ काम कर चुकी हैं और उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि एक्टर के साथ इतनी बड़ी घटना हो जाएगी। बिल्डिंग में पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे न होने को लेकर भी राखी ने सिक्योरिटी टीम को घेरा और कहा, "इतने पैसे चार्ज करते हैं और सिक्योरिटी कैमरा तक नहीं लगा सकते।"

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर वीडियो को शेयर कर कहा, "हैलो, दोस्तों! मैं अभी दुबई में हूं और मुझे सैफू (सैफ अली खान) पर हुए हमले के बारे में पता चला। मैं यह जानकर हैरान हूं कि ये कैसे हो गया। ये बुरी खबर है। मैं सैफ के साथ काम कर चुकी हूं। मैं सपने में भी नहीं सोच सकती कि सैफ के साथ ये घटना हो गई।"

सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए राखी ने कहा, "ये बिल्डिंग वाले क्या कर रहे हैं? आप हर महीने पैसे लेते हैं और सुरक्षा नदारद? देश की पुलिस से मैं हाथ जोड़कर प्रार्थना करती हूं कि ऐसे लोगों की कभी जमानत नहीं होनी चाहिए।"

सैफ अली को रियल हीरो बताते हुए उन्होंने कहा, "हमले के बाद सैफ अली खून से लथपथ थे और वह उस हालत में भी अपने बेटे के साथ अस्पताल पहुंचे।"

राखी ने कहा, "करीना और करिश्मा, अल्लाह आपके परिवार की रक्षा करेगा, आप चिंता मत करो, सब ठीक होगा। मेरी करीना को कुछ हो जाता तो मैं क्या करती? दरिंदा था वो, उसने सैफ को इतना चाकू मारा।"

राखी सावंत सोशल मीडिया पर अक्सर अपने वीडियोज को शेयर करती रहती हैं और प्रशंसकों का मनोरंजन करती रहती हैं। उनका बेबाक और अतरंगी अंदाज चर्चा में रहता है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement