Rajinikanth daughter gold jewelery stolen from Chennai home-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 28, 2023 4:40 am
Location
Advertisement

चेन्नई स्थित घर से रजनीकांत की बेटी के सोने के गहने चोरी

khaskhabar.com : सोमवार, 20 मार्च 2023 12:59 PM (IST)
चेन्नई स्थित घर से रजनीकांत की बेटी के सोने के गहने चोरी
चेन्नई । तमिल मेगा स्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत (41) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उनके सोने के गहने उनके घर के लॉकर से गायब हैं। उन्होंने अपने घर से चोरी हुए गहनों के पीछे तीन नौकरों पर शक जताया है। ऐश्वर्या अपने दोनों बेटों के साथ रह रही हैं और गहने उनके घर के लॉकर में रखे हुए थे।

चेन्नई के तेनामपेट पुलिस थाने में अपनी शिकायत में ऐश्वर्या ने कहा कि वह ज्यादातर घर में नहीं रहती हैं और घर के नौकरों का आना-जाना लगा रहता था। उन्होंने बताया कि गहने 3.6 लाख रुपये के थे, लेकिन आभूषणों की कीमत इससे कहीं ज्यादा थी।

ऐश्वर्या, जो एक फिल्म निर्देशक और निर्माता हैं, वर्तमान में फिल्म 'लाल सलाम' का निर्देशन कर रही हैं, जिसमें विष्णु विशाल और विक्रांत मुख्य भूमिकाओं में हैं और उनके पिता रजनीकांत फिल्म में कैमियो भूमिका निभा रहे हैं।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement