Rajamouli praised Tourist Family, Abhishan Jeevith said- I cant believe it-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 22, 2025 11:06 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त

राजामौली ने 'टूरिस्ट फैमिली' को सराहा, अभिषन जीविंथ बोले- 'यकीन नहीं हो रहा'

khaskhabar.com: मंगलवार, 20 मई 2025 12:19 PM (IST)
राजामौली ने 'टूरिस्ट फैमिली' को सराहा, अभिषन जीविंथ बोले- 'यकीन नहीं हो रहा'
चेन्नई, । उभरते हुए निर्देशक अभिषन जीविंथ ने कहा है कि वह अब तक इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि भारत के मशहूर निर्देशक एसएस राजामौली ने उनकी तमिल फिल्म 'टूरिस्ट फैमिली' की तारीफ की है। इस पर उन्होंने खुशी जताते हुए राजामौली का धन्यवाद किया।

सोमवार को एस.एस. राजामौली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अभिषन जीविंथ की फिल्म 'टूरिस्ट फैमिली' को लेकर एक पोस्ट शेयर किया।
राजामौली ने एक्स पोस्ट में लिखा, ''एक शानदार फिल्म 'टूरिस्ट फैमिली' देखी। यह दिल को छू जाने वाली कहानी थी और हंसी से भरपूर थी। फिल्म की कहानी इतनी रोचक थी कि शुरू से अंत तक मेरी दिलचस्पी बनी रही। अभिषन जीविंथ ने कमाल का लेखन और निर्देशन किया है। हाल के सालों में जिन फिल्मों को भी मैंने देखा उनमें ये सबसे बेहतरीन रही। इसे जरूर देखें।''
एसएस राजामौली की तारीफ सुनकर अभिषन जीविंथ हैरानी के साथ-साथ काफी खुश हो गए। उन्होंने जवाब में लिखा, ''बहुत-बहुत धन्यवाद, राजामौली सर! आपका पोस्ट मेरे लिए एक बहुत ही प्यारा सरप्राइज है, इसने मेरा दिन और भी खास बना दिया। मैं आपका दिल से आभारी हूं।''
अभिषन ने अपनी इस खुशी को एक्स पोस्ट पर फैंस के साथ साझा किया। उन्होंने कहा, ''अब भी यकीन नहीं हो रहा... मैं उनकी फिल्में हमेशा बड़ी उम्मीदों और सपनों के साथ देखता था, कभी नहीं सोचा था कि एक दिन वही इंसान, जिन्होंने इतनी बड़ी-बड़ी फिल्में बनाई हैं, मेरा नाम लेंगे। राजामौली सर, आपने एक लड़के के सपने को हकीकत से भी बड़ा बना दिया है।''
बता दें कि राजामौली से पहले भी रजनीकांत और धनुष जैसे बड़े फिल्म स्टार्स ने अभिषन के फिल्म की सराहना की थी और उन्हें शुभकामनाएं दी थीं।
'टूरिस्ट फैमिली' 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म में शशिकुमार और सिमरन मुख्य किरदारों में हैं। इनके साथ-साथ योगी बाबू, मिथुन जयशंकर, कमलेश, एम.एस. भास्कर, रमेश तिलक, भगवती पेरुमल (बक्स), इलंगो कुमारवेल और श्रीजा रवि जैसे कई बेहतरीन कलाकार भी फिल्म में हैं।
फिल्म के सिनेमेटोग्राफर अरविंद विश्वनाथन हैं। फिल्म का संगीत शान रहमान ने दिया है। फिल्म की एडिटिंग भारथ विक्रमण ने की है, और इसका आर्ट डिरेक्शन राजकमल ने किया है। इस फिल्म का निर्माण मिलियन डॉलर स्टूडियो और एमआरपी एंटरटेनमेंट ने किया है। इसके निर्माता नासेरेथ बासलियन, महेश राज बासलियन, और युवराज गणेशन हैं।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement