R Madhavan had to joke on Muslim polygamy, accused of being anti-Muslim-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 21, 2023 3:38 am
Location
Advertisement

आर माधवन को मुस्लिम बहुविवाह पर मजाक करना पड़ा भारी, लगा मुस्लिम विरोधी का आरोप

khaskhabar.com : मंगलवार, 07 फ़रवरी 2023 11:26 AM (IST)
आर माधवन को मुस्लिम बहुविवाह पर मजाक करना पड़ा भारी, लगा मुस्लिम विरोधी का आरोप
आर माधवन का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में उन्होंने अपने शब्दों के जरिये मुस्लिम बहुविवाह को लेकर मजाक बनाया है। माधवन उस वीडियो में कहते हैं, एक डॉक्टर जिसका नाम मनु है, उसके पास एक मरीज अब्दुल का फोन आता है, अब्दुल डॉक्टर मनु से कहता है कि उसकी पत्नी के पेट में दर्द है और उसे ऑपरेशन की जरूरत है। डॉक्टर जब अब्दुल की पत्नी की जांच करते हैं तो पता चलता है कि उन्हें अपेंडिक्स की बीमारी है। डॉक्टर मनु उसकी पत्नी का ऑपरेशन करके अपेंडिक्स निकाल देते हैं।

कुछ दिनों बाद डॉक्टर के पास फिर से अब्दुल का फोन आता है और कहता है कि उसकी पत्नी को दोबारा अपेंडिक्स हो गया है। डॉक्टर मनु ये सुनकर गुस्सा हो जाते हैं और अब्दुल से कहते हैं कि एक इंसान की बॉडी में सिर्फ एक ही अपेंडिक्स हो सकती है। इस पर अब्दुल कहता है कि एक इंसान के अंदर दो अपेंडिक्स नहीं हो सकते लेकिन एक इंसान की दो बीवियाँ तो जरूर हो सकती हैं। माधवन के इस जोक पर कॉन्फ्रेंस हॉल में मौजूद लोग हंसने लगते हैं।

आर माधवन की गिनती फिल्म इंडस्ट्री के सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में होती है। उन्होंने अपने करियर में 3 इडियट्स, रंग दे बसंती, तनु वेड्स मनु, विक्रम वेधा और अभी हाल ही में रिलीज रॉकेट्री में काम किया है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट हुई थी। हाल ही में उनकी चर्चा शरमन जोशी द्वारा सोशल मीडिया पर डाले गए एक वीडियो के कारण हो रही थी, जिसमें वे अपनी फिल्म 3 इडियट के साथी कलाकारों आमिर खान और शरमन जोशी के साथ नजर आ रहे हैं। दरअसल शरमन जोशी जल्द ही गुजराती फिल्म कान्ग्रेचुलेशन में नजर आने वाले हैं। इसी फिल्म के प्रमोशन के मौके पर करीब 14 साल बाद आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी की तिकड़ी कैमरे पर दिखाई दी।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही लोग आर माधवन को ट्रोल कर रहे हैं। कुछ यूजर्स ने माधवन को मुस्लिम विरोधी कहा है। वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, आपसे ये उम्मीद नहीं थी। लोग सही कहते हैं कि एक अच्छा एक्टर कभी एक अच्छा इंसान नहीं हो सकता। एक अन्य यूजर ने लिखा, सोचिए अगर किसी मुस्लिम एक्टर ने बहुसंख्यकों को ऐसे मजाक बनाया होता तो क्या होता, लेकिन ये आदमी अल्पसंख्यकों का मजाक बनाता है और सोचता है कि ऐसा करना फनी है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, अब्दुल और मनु के बजाय, यहाँ बिना किसी का नाम लिए भी बात की जा सकती थी। कौन हैं वो लोग जो इनकी बातों को सुन रहे हैं।

आर माधवन के वर्क फ्रंट की बात की जाए तो वे आने वाले समय में यशराज बैनर की पहली वेब सीरीज द रेलवे मेन में दिखाई देंगे। इसमें उनके साथ केके मेनन, दिव्येंदु शर्मा और बाबिल खान भी नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement