Prabhas seeks blessings at Tirupati Balaji ahead of Adipurush release-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 24, 2023 4:26 pm
Location
Advertisement

'आदिपुरुष' रिलीज से पहले प्रभास ने तिरुपति बालाजी में लिया आशीर्वाद

khaskhabar.com : मंगलवार, 06 जून 2023 2:40 PM (IST)
'आदिपुरुष' रिलीज से पहले प्रभास ने तिरुपति बालाजी में लिया आशीर्वाद
मुंबई। एक्टर प्रभास मंगलवार तड़के तिरुपति बालाजी मंदिर में गए और भगवान बालाजी का आशीर्वाद लिया। प्रभास के मंदिर जाने का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

तस्वीरों में प्रभास वाइट इंडियन आउटफिट में दिखाई दे रहे हैं। जब वह मंदिर पहुंचे तो उन्हें लाल रंग का शॉल दिया गया, जिसे उन्होंने पहना। कार्यक्रम स्थल से निकलते समय उन्होंने फैंस का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।

खबरों के मुताबिक, अभिनेता ने अपनी आने वाली फिल्म 'आदिपुरुष' के लिए भगवान का आशीर्वाद मांगा।

'आदिपुरुष' भारतीय पौराणिक फिल्म है जो संस्कृत महाकाव्य 'रामायण' पर आधारित है। फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है।

हिंदी और तेलुगु भाषाओं में एक साथ शूट की गई इस फिल्म में प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान लीड रोल में है। 'आदिपुरुष', 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement