Powerful teaser of Ajay Devgan upcoming film Azad released-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 14, 2024 1:42 pm
Location
Advertisement

अजय देवगन की अपकमिंग फिल्‍म 'आजाद' का दमदार टीजर आया सामने

khaskhabar.com : मंगलवार, 05 नवम्बर 2024 7:42 PM (IST)
अजय देवगन की अपकमिंग फिल्‍म 'आजाद' का दमदार टीजर आया सामने
मुंबई, । अजय देवगन, डायना पेंटी और अमन देवगन और राशा थडानी अभिनीत आगामी एक्शन फिल्म 'आजाद' का टीजर सामने आया है।






'आजाद' के निर्माता अभिषेक कपूर ने फिल्‍म के टीजर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, "हर जंग में, हर बहादुर योद्धा के साथ, एक वफादार घोड़ा जरूर रहा है। आजाद का टीजर रिलीज हुआ, जनवरी 2025 में बड़े पर्दे पर रोमांच का नजारा देखें।"

यह दिलचस्प टीजर दर्शकों को हल्दीघाटी के ऐतिहासिक युद्ध की याद दिलाता है। इस टीजर में महाराणा प्रताप को दिखाया गया है, जिन्होंने 40 हजार की एक खतरनाक दुश्मन सेना का सामना केवल आठ से नौ हजार सैनिकों के साथ किया।

टीजर में महाराणा प्रताप के घोड़े पर फोकस किया गया है। टीजर में उसे 'हाथी जितना लंबा', 'मोर की तरह पतली गर्दन वाला' और 'बिजली की तरह तेज' बताया गया है। कहा गया है कि यह तेजी के साथ घाटियों को पार करने में सक्षम है।

'आजाद' अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन और अभिनेत्री रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी की बॉलीवुड में पहली फिल्म है।

इस फिल्म का निर्देशन “काई पो चे”, “केदारनाथ”, “रॉक ऑन” और “चंडीगढ़ करे आशिकी” जैसी शानदार फिल्में बनाने वाले निर्देशक अभिषेक कपूर ने किया है।

30 अक्टूबर को अजय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्‍म 'आजाद' का पहला पोस्टर जारी किया था। पोस्टर में घोड़े पर सवार एक व्यक्ति को कई हाथों से घिरा हुआ दिखाया गया है, लेकिन किसी का चेहरा नहीं दिखाया गया है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर फिल्म 'आजाद' का एक पोस्टर शेयर कर अजय देवगन ने प्रशंसकों को बताया है कि भतीजे अमन देवगन की फिल्म का टीजर कब आउट होगा। उन्होंने कैप्शन में लिखा "जब भी दोस्ती और वफादारी का जिक्र होगा तब बात सिर्फ 'आजाद' की होगी। 'आजाद' का टीजर कल 5 नवंबर को रिलीज होगा। फिल्म की रिलीज के साथ इस जनवरी 2025 में बड़े पर्दे पर रोमांच के गवाह बनें।"

रॉनी स्क्रूवाला और प्रज्ञा कपूर द्वारा निर्मित और अभिषेक नय्यर और अभिषेक कपूर द्वारा सह-निर्मित 'आजाद' आरएसवीपी और गाइ इन द स्काई पिक्चर्स के बैनर तले बनाई जा रही है। फिल्म जनवरी 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement