Advertisement
'किंग ऑफ कोठा' के पोस्टर में दुलकर के 11 साल के फिल्मी करियर का जश्न

चेन्नई । फिल्म 'सेकेंड शो' से अभिनय जगत में कदम रखने वाले मलयालम स्टार दुलकर सलमान ने फिल्मी दुनिया में ग्यारह साल पूरे कर लिए हैं। इस अवसर पर दुलकर-अभिनीत बड़े बजट की पैन-इंडिया फिल्म 'किंग ऑफ कोठा' का दूसरा लुक पोस्टर रिलीज किया गया।
एक गायक और निर्माता के रूप में अपनी छाप छोड़ने वाले दुलकर ने तमिल, तेलुगु और अब हिंदी सिनेमा में भी अपने लिए एक जगह बना ली है।
'किंग ऑफ कोठा' के दूसरे लुक पोस्टर में दुलकर पहले कभी नहीं देखे गए स्टाइलिश लुक में नजर आ रहे हैं।
दुलकर की ऑल टाइम हाई बजट फिल्म 'किंग ऑफ कोठा' का निर्माण वेफेयरर फिल्म्स और जी स्टूडियोज ने किया है।
अभिलाष जोशी के निर्देशन में बनी 'किंग ऑफ कोठा' दो युगों की कहानी कहती है। यह जी स्टूडियोज की पहली मलयालम फिल्म भी है।(आईएएनएस)
एक गायक और निर्माता के रूप में अपनी छाप छोड़ने वाले दुलकर ने तमिल, तेलुगु और अब हिंदी सिनेमा में भी अपने लिए एक जगह बना ली है।
'किंग ऑफ कोठा' के दूसरे लुक पोस्टर में दुलकर पहले कभी नहीं देखे गए स्टाइलिश लुक में नजर आ रहे हैं।
दुलकर की ऑल टाइम हाई बजट फिल्म 'किंग ऑफ कोठा' का निर्माण वेफेयरर फिल्म्स और जी स्टूडियोज ने किया है।
अभिलाष जोशी के निर्देशन में बनी 'किंग ऑफ कोठा' दो युगों की कहानी कहती है। यह जी स्टूडियोज की पहली मलयालम फिल्म भी है।(आईएएनएस)
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
बॉलीवुड
Advertisement
Traffic
Features
