Payal Rohatgi father is suffering from prostate cancer, actress seeks help-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jan 20, 2025 4:56 pm
Location
Advertisement

प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे हैं पायल रोहतगी के पिता, अभिनेत्री ने मांगी मदद

khaskhabar.com : गुरुवार, 05 दिसम्बर 2024 00:19 AM (IST)
प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे हैं पायल रोहतगी के पिता, अभिनेत्री ने मांगी मदद
मुंबई। अभिनेत्री पायल रोहतगी ने हाल ही में बताया कि उनके पिता प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे हैं और अपने प्रशंसकों से एक भावनात्मक अपील की। सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्‍ट में अभिनेत्री ने अपने पिता की स्थिति के साथ परिवार की आर्थिक तंगी पर भी बात की। इस पोस्ट में पायल रोहतगी ने अपने फॉलोअर्स से समर्थन मांगते हुए दान देने की अपील की। पायल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लंबा नोट लिखा, जिसमें उन्होंने कहा, ''मैंने काफी सोच-विचार के बाद सोशल मीडिया पर पोस्‍ट करने का फैसला किया।

हमारे देश में चिकित्सा उपचार महंगे हैं, और हर मिडिल क्लास के पास सीमित धन है। साथ ही मेरे पिता ने सोचा था कि उन्हें उस मेडिकल बीमा कंपनी से लाभ मिलेगा जिसका प्रीमियम उन्होंने चुकाया था, लेकिन उन्हें नहीं मिला। वरिष्ठ नागरिकों के लिए हर साल चिकित्सा बीमा प्रीमियम बहुत अधिक है, इसके बावजूद जब इसका लाभ नहीं मिलता तो बेहद दुख होता है।
उन्होंने मुझसे इसे अपने सोशल मीडिया पर डालने का अनुरोध किया और मैं ऐसा इसलिए कर रही हूं क्योंकि मैं इस मंच के माध्यम से आप सबसे जुड़ना चाहती हूं। "वह एक वरिष्ठ नागरिक हैं और 2018 से प्रोस्टेट कैंसर, 2006 से सीओपीडी यानी सिकुड़ते फेफड़े और 2008 बहुत गंभीर ऑस्टियोपोरोसिस से पीड़ित हैं। मेरे प्रशंसकों से अनुरोध है कि वे उदारतापूर्वक दान करें। कुछ मेडिकल रिपोर्ट संलग्न हैं। पूरी मेडिकल फाइल ईमेल पर भी भेजी जा सकती है।”
पायल रोहतगी 2008 में रियलिटी शो बिग बॉस की प्रतियोगी थीं। साल 2022 में उन्होंने एएलटी बालाजी के रियलिटी टेलीविजन शो लॉक अप में भाग लिया और उपविजेता बनीं। इस शो की मेजबानी अभिनेत्री कंगना रनौत ने की थी।
बता दें कि इस शो के दौरान पायल ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे। रोहतगी '36 चाइना टाउन', 'अग्ली और पगली', और इरफान खान की 'दिल कबड्डी' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी है। उन्होंने पहलवान संग्राम सिंह से शादी की है। - IANS

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement