Pathan established 400 crore club, earned on 11th day. . . -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 22, 2023 7:54 am
Location
Advertisement

पठान ने की 400 करोड़ी क्लब की स्थापना, 11वें दिन कमाए. . . .

khaskhabar.com : रविवार, 05 फ़रवरी 2023 09:19 AM (IST)
पठान ने की 400 करोड़ी क्लब की स्थापना, 11वें दिन कमाए. . . .
वर्ष 2018 से फिल्मों से दूर रहे शाहरुख खान ने पठान के जरिये बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त वापसी की है। पठान हिन्दी सिनेमा की कालजयी फिल्मों में शामिल हो गई है जिन्होंने अपने कारोबार से हिन्दी फिल्मों को परवान चढ़ाया है। शाहरुख खान के साथ जॉन अब्राहम अभिनीत इस फिल्म ने हिन्दी सिनेमा की बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड क्लब की स्थापना करने में सफलता प्राप्त कर ली है।

बताया जा रहा है कि प्रदर्शन के 11वें दिन बॉक्स ऑफिस पर पठान ने 22 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। प्रदर्शन के 10वें दिन फिल्म ने 13.50 करोड़ का कारोबार करते हुए स्वयं को 378.15 करोड़ तक पहुँचाने में सफलता प्राप्त कर ली थी। शनिवार को फिल्म का हिंदी नेट कलेक्शन 364.50 करोड़ था। शनिवार तक सभी भाषाओं के आंकड़े जोड़ लिए जाए तो घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कुल कमाई 378.15 करोड़ हो गई। अब शनिवार के आंकड़ों को जोड़ लिया जाए तो फिल्म 400 करोड़ के पार हो गई है।

कोईमोई की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म 11वें दिन 21-23 से करोड़ रुपये तक कमाने वाली है। कमाई के आंकड़े अनुमानित है। अगर रिपोर्ट में किया गया दावा सही निकलता है तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर लेगी। शाहरुख खान की पठान बॉलीवुड की पहली फिल्म बन जाएग जिसने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। इस फिल्म ने 10वें दिन 13.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

पठान ने बॉक्स ऑफिस पर वो कमाल कर दिखाया, जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था। शाहरुख खान की इस फिल्म ने पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाने शुरू कर दिए थे। पठान ने सबसे कम समय में 300 करोड़ का आंकड़ा पूरा किया था। पठान ने ओपनिंग वीक में ही 318.50 करोड़ की कमाई कर रिकॉर्ड बना दिया है। इससे पहले केजीएफ 2 के हिंदी वर्जन ने पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई की थी। केजीएफ 2 ने पहले हफ्ते में 268.63 करोड़ का कलेक्शन किया था वहीं बाहुबली 2 ने 247 करोड़ की कमाई की थी।

दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की फिल्म जिस हिसाब से बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है। उसे देखने के बाद लग रहा कि फिल्म जल्द ही बाहुबली 2 का भी रिकॉर्ड तोड़ देगी। पाठकों को बता दें कि बाहुबली 2 (हिंदी) भारत के बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। प्रभास अभिनीत इस फिल्म ने 510.99 करोड़ रुपये कमाए थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement