Advertisement
पति राघव के बर्थडे पर फिल्मी हुईं परिणीति, मजेदार अंदाज में किया 'रागाई' को विश
परिणीति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी और राघव की एक वीडियो शेयर कर प्यारा कैप्शन भी दिया। अभिनेत्री ने लिखा जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं मेरे रागाई। आपकी ईमानदारी, धैर्य और मैच्योरिटी मुझे हर दिन एक बेहतर इंसान बनने के लिए प्रेरित करती है। आप मुझे हमेशा से गाइड करते आए हैं और मुझे मजबूत बनना, भावनात्मक स्थिरता का मूल्य, सम्मान और प्यार का सच्चा अर्थ सिखाते आए हैं। मैं आपसे सीखना कभी बंद नहीं करने का वादा करती हूं।
परिणीति ने आगे लिखा, मेरे आस-पास हर कोई यही कहता है क्योंकि यह सच है कि अब आप जैसे सज्जन कम हैं और मुझे खुशी है कि भगवान ने मुझे उनमें से सबसे अच्छा दिया। आप वास्तव में बड़े मजाकिया होने के साथ छुपे रुस्तम भी हैं। इस रील को आप बहुत फिल्मी पाएंगे दोस्तों। इससे पहले परिणीति और राघव ने करवा चौथ की तस्वीरें शेयर कर एक-दूजे को बधाई दी थी। परिणीति ने नई दिल्ली में अपना दूसरा करवा चौथ मनाया था।
तस्वीरों में राघव, परिणीति की पोनी टेल खींचते नजर आ रहे हैं। लंबी और दिल को छू लेने वाली पोस्ट के साथ राघव ने कैप्शन में लिखा, हैप्पी करवा चौथ, मेरी प्यारी पारू। वहीं, करवा चौथ की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर कर परिणीति ने लिखा ‘मेरा चांद और मेरे सितारे। मेरे जीवन के प्यार को करवा चौथ की शुभकामनाएं’। परिणीति और राघव ने मई 2023 में दिल्ली के कपूरथला हाउस में सगाई की थी।
उन्होंने 24 सितंबर, 2023 को उदयपुर के लीला पैलेस में शादी की थी। राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा रविवार को वाराणसी पहुंचे। यहां उन्होंने दशाश्वमेध घाट पर होने वाली मां गंगा की आरती में शिरकत की। गंगा आरती के दौरान दोनों भक्ति में लीन दिखाई दिए। गंगा सेवा निधि अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने उन्हें प्रसाद भी भेंट किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
बॉलीवुड
Advertisement