My sons told me - this is Minecraft, dad, you have to do it: Jack Black-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2025 2:15 am
Location

मेरे बेटों ने मुझसे कहा- यह माइनक्राफ्ट है पापा, आपको इसे करना ही है : जैक ब्लैक

khaskhabar.com: बुधवार, 26 मार्च 2025 11:59 AM (IST)
मेरे बेटों ने मुझसे कहा- यह माइनक्राफ्ट है पापा, आपको इसे करना ही है : जैक ब्लैक
मुंबई। वार्नर ब्रदर्स और लेजेंडरी पिक्चर्स लेकर आ रहे हैं 'माइनक्राफ्ट मूवी', जो दुनिया के सबसे मशहूर वीडियो गेम माइनक्राफ्ट की पहली लाइव-एक्शन फिल्म होगी। फिल्म के डायरेक्टर जैरेड हेस हैं और इसमें जैक ब्लैक, जेसन मोमोआ, एम्मा मायर्स, डेनिएल ब्रूक्स, सेबेस्टियन हैनसेन और जेनिफर कूलिज अहम् किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म 4 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में 3डी व आईमैक्स 3डी में हिंदी और अंग्रेजी में दस्तक देगी।

फिल्म में जैक ब्लैक 'स्टीव' की भूमिका निभा रहे हैं। स्टीव एक ऐसा लड़का है, जिसे असली दुनिया में कोई नहीं समझता, लेकिन माइनक्राफ्ट की दुनिया में उसकी क्रिएटिविटी खुलकर सामने आती है। जैक ब्लैक इस फिल्म का हिस्सा क्यों बने? इसकी वजह काफी मज़ेदार है! ब्लैक कहते हैं, "मेरे घर में सब माइनक्राफ्ट के दीवाने हैं। मैं अपने बेटों के साथ गेम खेलता था, ताकि उनकी दुनिया को समझ सकूँ। जब मुझे यह फिल्म मिली, तो मेरे बेटों ने मुझसे कहा- यह माइनक्राफ्ट है पापा, आपको इसे करना ही है!"
माइनक्राफ्ट की दुनिया और इसके फैंस की दीवानगी पर बात करते हुए जैक ब्लैक कहते हैं, "मैं महसूस कर सकता हूँ कि माइनक्राफ्टर्स के बीच इस फिल्म को लेकर कितना उत्साह है। बहुत-से लोग अब भी यकीन नहीं कर पा रहे है कि इस पर सच में फिल्म आ रही है। जब मैंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि मैं 'माइनक्राफ्ट मूवी' में हूँ। इस पोस्ट में सिर्फ एक फोटो थी, जिसमें मैं 'माइनक्राफ्ट फॉर डमीज़' पढ़ रहा था, तो उस पर लाखों लाइक्स आ गए। तभी मैंने जाना कि यह दीवानगी वाकई में कितनी बड़ी है।
माइनक्राफ्ट सिर्फ एक गेम नहीं, बल्कि एक फिनॉमिना है। इसे दुनियाभर के करोड़ों लोग सालों से प्यार कर रहे हैं। अब यह एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक पहुँच चुका है। जो बच्चे माइनक्राफ्ट खेलते हुए बड़े हुए, आज वे कामकाज में लगे है और अपने परिवारों को चला रहे हैं। कई सालों से यह गेम हमारी दुनिया का हिस्सा रहा है, और अब इसे बड़े पर्दे पर देखना वाकई खास होने वाला है।"
'माइनक्राफ्ट मूवी' को वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स और लेजेंडरी पिक्चर्स ने प्रस्तुत तथा वर्टिगो एंटरटेनमेंट, ऑन द रोम और मोजांग स्टूडियोज़ ने प्रोड्यूस किया है। इस बहुप्रतीक्षित फिल्म को वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स दुनियाभर में डिस्ट्रीब्यूट करेगा और भारत में यह 4 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में 3डी व आईमैक्स 3डी में हिंदी और अंग्रेजी में रिलीज़ होगी। - खासखबर नेटवर्क

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement