Munawar Farooqui First Copy 2 romantic song released-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 17, 2025 9:09 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

मुनव्वर फारूकी की फर्स्ट कॉपी-2 का रोमांटिक गाना रिलीज

khaskhabar.com: मंगलवार, 04 नवम्बर 2025 11:43 PM (IST)
मुनव्वर फारूकी की फर्स्ट कॉपी-2 का रोमांटिक गाना रिलीज
मुंबई। मशहूर स्टैंडअप कमीडियन और अभिनेता मुनव्वर फारूकी की वेब सीरीज 'फर्स्ट कॉपी-2' का नया गाना 'खामखा' मेकर्स ने मंगलवार को रिलीज कर दिया। गाने को मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, "अपने प्यार को बिना किसी वजह के ऐसे रोमांटिक गाने भेजना ही सच्चा प्यार होता है। सॉन्ग 'खामखा' रिलीज हो गया है।" गाने को गायक शान और विभा सराफ ने गाया है और लिरिक्स श्रद्धा सिंह ने लिखे हैं। वहीं, म्यूजिक डायरेक्ट सौयक चक्रवर्ती ने किया है। गाने में मुनव्वर फारूकी, आशी सिंह और क्रिस्टल डिसूजा नजर आ रहे हैं। इसमें मुनव्वर एक तरफ आशी के साथ नजर आ रहे हैं, तो दूसरी ओर वे क्रिस्टल के साथ भी दिखाई दे रहे हैं। गाने में तीनों की अनकही भावनाओं को खूबसूरती से पेश किया गया है। फरहान पी. जम्मा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज 'फर्स्ट कॉपी-2' के नए सीजन के साथ आरिफ (मुनव्वर फारूकी) के किरदार का नया अंदाज देखने को मिलेगा। सीरीज में मुनव्वर के साथ आशी सिंह, क्रिस्टल डिसूजा, गुलशन ग्रोवर, साकिब अयूब, मेयांग चांग, इनाम उल हक और रजा मुराद जैसे कलाकार नजर आएंगे।
फर्स्ट कॉपी के पहले सीजन में दिखाया गया था कि आरिफ का साम्राज्य बिखर गया था, लेकिन इस बार आरिफ नए अंदाज में दर्शकों को देखने को मिलेगा, जो अपने किरदार के साथ फिर से उठने की कोशिश करेगा और इसके लिए वह कई कुर्बानियां भी देगा। दर्शकों को आरिफ के संघर्ष और उसके नए पहलू की रोमांचक कहानी देखने को मिलेगी।
मुनव्वर फारूकी ने करियर की शुरुआत ग्राफिक्स डिजाइनर से की थी, लेकिन स्टैंडअप कॉमेडी में इंटरेस्ट होने की वजह से उन्होंने इसमें ही आगे करियर चुना। अभिनेता कई बार अपने शो की वजहों से विवादों में भी फंस चुके हैं। मुनव्वर लॉक-अप और बिग बॉस जैसे रियलिटी शोज का भी हिस्सा रहे हैं। मुनव्वर ने कुछ रियलिटी शो होस्ट भी किए हैं। -आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement