Advertisement
राम चरण की अगली फिल्म का मेगा ऐलान

आरआरआर से जबरदस्त लोकप्रिय हुए अभिनेता रामचरण इन दिनों अपनी पत्नी उपासना के साथ
समय व्यतीत कर रहे हैं। वे शादी के 10 साल बाद पिता बनने जा रहे हैं। इसके साथ ही
रामचरण निर्देशक शंकर की फिल्म गेम चेंजर को पूरा करने में लगे हुए हैं। इस
बीच ही सुपरस्टार राम
चरण की अगली फिल्म
को लेकर भी आज
एक बड़ा ऐलान हुआ
है। राम चरण ने
निर्देशक शंकर के बाद
अपनी अगली फिल्म के
लिए यूवी क्रिएशन्स की
फिल्म के लिए हाथ
मिलाया है।
इस फिल्म को अभिषेक अग्रवाल
प्रोड्यूस कर रहे हैं।
इस फिल्म का धमाकेदार ऐलान
कर दिया गया है।
ये एक पैन इंडिया
रिलीज फिल्म होगी। जिसे बिग बजट
के साथ बनाने की
तैयारी है। फिल्म से
जुड़ी बाकी जानकारियां मेकर्स
28 मई के दिन जारी
करेंगे। फिलहाल मेकर्स ने इस फिल्म
की झलक दर्शकों को
सिर्फ एक एनाउंसमेंट वीडियो
के जरिए दी है।
आरआरआर की बंपर सक्सेस
के बाद सुपरस्टार राम
चरण निर्देशक शंकर के साथ
आने वाली फिल्म गेम
चेंजर को पूरा करने
में बिजी हैं। ये
एक हाई साई-फाई
फिल्म होगी। जिसमें अदाकारा कियारा आडवाणी लीड रोल में
नजर आने वाली है।
यह पहला मौका होगा जब किआरा और रामचरण एक-दूसरे के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करेंगे।
इस फिल्म के अलावा एक्टर
राम चरण निर्देशक बुची
बाबू साना की अगली
फिल्म को लेकर भी
चर्चा में हैं। इस
फिल्म का अभी कोई नाम तय नहीं किया गया है, इसे फिलहाल आरसी 16 कहा जा रहा
है। इसके बाद अब
राम चरण की अगली
फिल्म का आज ऐलान
हो गया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
बॉलीवुड
Advertisement
Traffic
Features
