Advertisement
जटाधारा के मेकर्स ने किया सुधीर बाबू और श्रेया शर्मा के हाई-एनर्जी मूव्स से सजे गीत 'पल्लो लटके' की अनाउंसमेंट

गौरतलब है कि ‘जटाधारा’ के अब तक रिलीज़ हुए हर एसेट के साथ दर्शकों की उम्मीदें और ऊँची ही होती रही है। ऐसे में पूरा यकीन है कि फिल्म अपने वादे पर खरी उतरते हुए एक ऐसे सिनेमैटिक एक्स्ट्रावैगेंज़ा का अनुभव देगी, जो माइथोलॉजी, विश्वास और लोककथाओं को मिलाकर एक रोमांचक कथा का निर्माण करती है, और जिसे ग्लोबल दर्शकों के लिए रचा गया है।
फिल्म में सुधीर बाबू, सोनाक्षी सिन्हा के साथ दिव्या खोसला, शिल्पा शिरोडकर, इंदिरा कृष्णा, रवि प्रकाश, नवीन नेनी, रोहित पाठक, झांसी, राजीव कणकाला और सुभलेखा सुधाकर भी नज़र आएंगे, जो अच्छाई बनाम बुराई, प्रकाश बनाम अंधकार और मानव इच्छा बनाम ब्रह्मांडीय नियति की अविस्मरणीय टक्कर को परदे पर उतारने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
ज़ी स्टूडियोज़ और प्रेरणा अरोड़ा द्वारा प्रस्तुत ‘जटाधारा’ का निर्माण उमेश कुमार बंसल, शिविन नारंग, अरुणा अग्रवाल, प्रerna अरोड़ा, शिल्पा सिंघल और निखिल नंदा ने किया है। फिल्म के सह-निर्माता अक्षय केजरीवाल और कुसुम अरोड़ा हैं, जबकि क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं दिव्या विजय और सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर हैं भाविनी गोस्वामी। फिल्म का दमदार म्यूज़िक ज़ी म्यूज़िक कंपनी द्वारा प्रस्तुत किया गया है। ‘जटाधारा’ 7 नवंबर को हिंदी और तेलुगू भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
बॉलीवुड
Advertisement
Traffic
Features


