Koffee with Karan 8: Varun used to sell Shahrukhs pictures to girls-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 1, 2023 6:18 am
Location
Advertisement

कॉफी विद करण 8: लड़कियों को शाहरुख की तस्वीरें बेचते थे वरुण

khaskhabar.com : सोमवार, 20 नवम्बर 2023 4:47 PM (IST)
कॉफी विद करण 8: लड़कियों को
शाहरुख की तस्वीरें बेचते थे वरुण
कॉफी विद करण सीजन 8 के 5वें एपिसोड का प्रोमो रिलीज हो गया है। इस एपिसोड में फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के मुख्य कलाकार वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा मेहमान के तौर पर शामिल होंगे। शो का पांचवा एपिसोड इस गुरुवार को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगा, जिसमें होस्ट-फिल्म निर्माता करण जौहर अपने मेहमानों के साथ मस्ती करते नजर आएंगे। जैसा कि प्रोमो में देखा जा सकता है सिद्धार्थ और वरुण मिलकर करण के मजे लेते दिखाई दे रहे हैं। दर्शक 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के बाद दोनों अभिनेताओं का ब्रोमांस देखने के लिए बेताब हैं। कॉफी विद करण सीजन 8 के 5वें एपिसोड के प्रोमो की शुरुआत करण जौहर से होती है, जो वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा का परिचय देते नजर आ रहे हैं। शो के होस्ट ने अपने इन दोनों मेहमानों के बारे में कहा, 'वे दुनिया के लिए आदर्श पति हैं, लेकिन आज रात मेरे सोफे पर, ये लड़के अपनी बार्बीज़ के बिना केन्स के अलावा कुछ नहीं हैं।' इसके बाद वरुण ने ब्लैक कलर के कैजुअल कपड़ों में शो पर स्टाइलिश एंट्री मारी। वहीं, सिद्धार्थ ब्लू कलर के ब्लेजर-पैंट में शो पर आए। करण से मुलाकात के बाद काउच पर बैठते ही वरुण धवन ने करण से कहा, 'बस सुनिश्चित करें कि हमारे रिश्ते बरकरार रहें।' सिर्फ इतना ही नहीं वरुण ने शो के होस्ट को घर तोड़ने वाले का टैग भी दिया। अभिनेता की इस बात को करण ने हंसकर टाल दिया। बता दें, शो के इस सीजन के पहले एपिसोड में दीपिका-रणवीर आए थे। उन्होंने शो पर अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में काफी बाते की थी, जिसके बाद अभिनेत्री को सोशल मीडिया पर गंदे तरीके से ट्रोल किया गया और करण के इस शो को घर तोड़ने वाले का टैग दिया गया था।


करण ने वरुण और सिद्धार्थ से उनके सहायक निर्देशक के रूप में काम करने के दिनों पर बात की। जानकारी के लिए बता दें, एक्टर्स बनने से पहले दोनों अभिनेताओं ने करण के साथ फिल्म 'माई नेम इज खान' में सहायक निर्देशक के रूप में काम किया है। इसी दौरान का एक किस्सा याद करते हुए करण ने कहा, 'अमेरिका के लॉस एंजिल्स में माई नेम इज़ खान (2010) की शूटिंग कर रहे थे और वरुण 'लड़कियों के साथ तस्वीरें' ले रहे थे।' इस बात पर वरुण ने सिद्धार्थ की ओर इशारा करते हुए कहा कि इसने भी तस्वीरें ली थी। फिर सिद्धार्थ ने जवाब दिया कि ये (वरुण) लड़कियों को शाहरुख खान की तस्वीरें बेच रहा था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement