KBC 15: Khan sir invites Big B for Litti Chokha in Patna-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 4, 2024 8:58 pm
Location
Advertisement

'केबीसी 15': खान सर ने बिग बी को पटना में 'लिट्टी चोखा' के लिए किया इनवाइट

khaskhabar.com : मंगलवार, 26 सितम्बर 2023 2:22 PM (IST)
'केबीसी 15': खान सर ने बिग बी को पटना में 'लिट्टी चोखा' के लिए किया इनवाइट
नई दिल्ली। पॉपुलर टीचर खान सर ने बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन को बिहार के पटना आने और राज्य की मशहूर डिश लिट्टी चोखा खाने के लिए आमंत्रित किया।


खान सर एक फेमस यूट्यूबर और टीचर हैं, जो सोशल मीडिया पर अपनी टीचिंग स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। उनके यूट्यूब चैनल का नाम 'खान जीएस रिसर्च सेंटर' है और इसी नाम से उनकी एक ऑफलाइन एकेडमी भी है। उनके यूट्यूब चैनल पर 21.6 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं।

क्विज़ बेस्ड रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 15 के स्पेशल एपिसोड 31 में, होस्ट अमिताभ बच्चन ने खान सर और कॉमेडियन जाकिर खान को हॉट सीट पर आमंत्रित किया।

बिग बी ने जाकिर से कहा, हॉटसीट पर बैठकर आपको कैसा लग रहा है? इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "सर, यह बचपन का सपना सच होने जैसा है।"

जाकिर ने आगे कहा, ''मैं आपको बार-बार बताना चाहूंगा कि 'अजूबा' मेरी पसंदीदा फिल्म है। मुझे वह फिल्म बहुत पसंद आई।''

अभिनेता ने खान सर से पूछा: "क्या आपको हमारा शो 'कौन बनेगा करोड़पति' देखने का समय मिलता है?"

खान सर ने कहा, "जब भी मुझे समय मिलता है मैं शो देखता हूं। और जब भी हम बच्चों से सवाल पूछते हैं तो मैं उनसे पूछता भी हूं कि 'क्या मुझे इसे लॉक कर देना चाहिए?'

बिग बी ने कहा: "यह एक पॉपुलर डायलॉग बन गया है..."

3,000 रुपये के सवाल के लिए इमेज बेस्ड सवाल पूछा गया।

सवाल था: "इनमें से कौन सा 'चोखा' की पारंपरिक संगत है?"

उन्होंने सही उत्तर दिया जो 'लिट्टी' था।

खान सर ने कहा, ''सर, मैं आपको पटना आने के लिए आमंत्रित करता हूं और हम आपको वहां लिट्टी चोखा खिलाएंगे। यह हमारे क्षेत्र की सबसे मशहूर डिश है।''

80 वर्षीय एक्टर ने कहा, ''मैं वहां कई बार गया हूं और खाया भी है। यह स्वादिष्ट होती है।"

'कौन बनेगा करोड़पति 15' सोनी पर प्रसारित होता है।
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement