Just before the trailer release, the makers of Jatadhara have released a fun and scary video for the audience-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 8, 2025 11:58 pm
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

जटाधारा के मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज़ से ठीक पहले दर्शकों के लिए जारी किया एक मज़ेदार और डरावना वीडियो

khaskhabar.com: गुरुवार, 16 अक्टूबर 2025 8:41 PM (IST)
जटाधारा के मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज़ से ठीक पहले दर्शकों के लिए जारी किया एक मज़ेदार और डरावना वीडियो
मुंबई। ज़ी स्टूडियोज़ और प्रेरणा अरोड़ा की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'जटाधारा' को लेकर उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है। फिलहाल इस नए वीडियो ने दर्शकों को आने वाले सिनेमाई अनुभव की एक झलक दिखा दी है। सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर ये फिल्म साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक मानी जा रही है, और यह वीडियो अपनी रहस्यमयी थीम और रोमांचक माहौल से ट्रेलर के लिए एक परफेक्ट बेस तैयार करता है, जो कल रिलीज़ होने वाला है। ज़ी स्टूडियोज़ और प्रेरणा अरोड़ा द्वारा प्रस्तुत 'जटाधारा' एक द्विभाषी (हिंदी-तेलुगू) सुपरनैचुरल फैंटेसी थ्रिलर है, जो पौराणिक कथाओं, आस्था और लोककथाओं को एक अद्भुत सिनेमाई अनुभव में पिरोती है। फिल्म का निर्माण उमेश कुमार बंसल, शिविन नारंग, अरुणा अग्रवाल, प्रीर्णा अरोड़ा, शिल्पा सिंघल और निखिल नंदा ने किया है, जबकि अक्षय केजरीवाल और कुसुम अरोड़ा सह-निर्माता हैं। दिव्या विजय क्रिएटिव प्रोड्यूसर और भाविनी गोस्वामी सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर के रूप में जुड़ी हैं। मुख्य भूमिकाओं में सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा के साथ दिव्या खोसला, शिल्पा शिरोडकर, इंदिरा कृष्णन, रवि प्रकाश, नवीन नेनी, रोहित पाठक, झांसी, राजीव कनकाला और सुभलेखा सुधाकर जैसे कलाकार शामिल हैं। ज़ी म्यूज़िक कंपनी द्वारा तैयार किए गए इसके दमदार साउंडट्रैक के साथ, 'जटाधारा' एक भव्य और विजुअली शानदार सिनेमाई अनुभव साबित होगी, जो आस्था, नियति और अंधकार व प्रकाश के अनंत संघर्ष की एक महाकाव्यात्मक कहानी कहेगी। ‘जटाधारा’ 7 नवंबर 2025 को हिंदी और तेलुगू में रिलीज़ होगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement