Advertisement
इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2023: शेफाली शाह सहित इन दो को मिलेगा पुरस्कार

इंटरनेशनल
एमी अवॉर्ड्स 2023 के लिए नॉमिनेटेड
लिस्ट का एलान हो
चुका है। इसमें 20 अलग
देशों से करीब 56 लोगों
को 14 अलग-अलग कैटेगरी
में नॉमिनेट किया गया है।
वहीं इस लिस्ट में
बॉलीवुड के तीन सितारों
शेफाली शाह, जिम सरभ
और कॉमेडियन वीर दास के
भी नाम शामिल है,
जिन्हें इस साल इंटरनेशनल
एमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट
किया गया है।ये अवॉर्ड
शो इस साल 20 नंवबर
को न्यूयॉर्क में होने जा
रहे हैं।
इस कैटेगरी
के लिए हुए नॉमिनेट
बता दें कि, इंटरनेशनल
एमी अवॉर्ड्स 2023 में शेफाली को नेटफ्लिक्स की
सीरीज दिल्ली क्राइम में डीसीपी वर्तिका
चतुर्वेदी के रोल के
लिए नॉमिनेट किया गया है।
वहीं जिम को सीरीज
रॉकेट बॉयज के लिए
नॉमिनेट किया गया है।
इस सीरीज में उन्होंने डॉ.
होमी जहांगीर भाभा का किरदार
निभाया था। जिन्हें भारतीय
परमाणु कार्यक्रम के जनक भी
कहा जाता है। वहीं
वीर दास को नेटफ्लिक्स
पर उनके शो वीर
दास: लैंडिग के लिए नॉमिनेट
किया गया है। इस
खबर के सामने आने
के बाद इंटरनेशनल एमी
अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट
हुए ये सेल्बस खुशी
से फूले नहीं समा
रहे हैं। शेफाली शाह,
जिम सरभ और वीर
ने सोशल मीडिया पर
इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स के
लिए नॉमिनेट होने पर अपनी
खुशी जाहिर की है। इनके
पोस्ट पर सेलेब्स कमेंट
करके बधाई दे रहे
हैं।
एकता कपूर को किया जाएगा सम्मानित
बता दें कि इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में फिल्ममेकर एकता कपूर को भी अवाॅर्ड दिया जाएगा। उन्हें फेमस इंटरनेशनल एमी डायरेक्टरेट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।
एकता कपूर को किया जाएगा सम्मानित
बता दें कि इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में फिल्ममेकर एकता कपूर को भी अवाॅर्ड दिया जाएगा। उन्हें फेमस इंटरनेशनल एमी डायरेक्टरेट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
बॉलीवुड
Advertisement
Traffic
Features
