I want to set my journey as an example to others: Vicky Kaushal-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 2:22 pm
Location
Advertisement

लोगों के लिए उदाहरण बनाना चाहता हूं : विक्की

khaskhabar.com : बुधवार, 13 फ़रवरी 2019 5:06 PM (IST)
लोगों के लिए उदाहरण बनाना चाहता हूं : विक्की
नई दिल्ली। ‘उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक’ की सफलता का आनंद ले रहे अभिनेता विक्की कौशल का कहना है कि उन्होंने फिल्मी दुनिया में पहले से बने मानदंडों का पालन करने की कभी परवाह नहीं की है, चाहे फिल्म का नायक बनने की बात रही हों या ‘मसान’ जैसी शुरुआती फिल्म का हिस्सा बनने की बात।

करण जौहर की आगामी फिल्म ‘तख्त’ में नजर आने को तैयार अभिनेता अपनी यात्रा को दूसरों के लिए एक उदाहरण पेश करने में विश्वास रखते हैं, न कि दूसरों के पदचिन्हों पर चलने में।

यह पूछे जाने पर कि उन्हें गेम चेंजर क्यों कहा जाता है? विक्की ने ईमेल के माध्यम से आईएएनएस को बताया, ‘‘मुझे लगता है मैं अपनी अंतरात्मा की आवाज पर काम करता हूं, तय फार्मूले पर नहीं चलता।’’

उन्होंने कहा, ‘‘एक अभिनेता के रूप में, मैं उस तरह के काम में नहीं फंसा, जो मेरे आसपास के लोग कर रहे हैं। चाहे यह किसी नायक की भूमिका रही हो, या ‘मसान’ जैसी फिल्म के साथ शुरुआत, ये सभी किसी भी नए अभिनेता को तयशुदा खाकों से अलग लगेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अपने दिल की आवाज सुनने की कोशिश की है और मैं महान निर्देशकों के साथ अच्छी परियोजनाओं पर कोशिश करता हूं और काम करता हूं। मैंने यही करने की कोशिश की है और मुझे लगता है कि इसने मेरे पक्ष में काम किया है।’’

‘मसान’, ‘जुबान’, ‘संजू’, ‘राजी’, ‘लव पर स्क्वेयर फुट’, ‘लस्ट स्टोरीज’ जैसी फिल्में हो, या हाल में रिलीज हुई ‘उरी...’ जैसी फिल्मों में विभिन्न प्रकार की भूमिकाओं में विक्की ने अपनी प्रतिभा दिखाई है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं तय मानकों की परवाह नहीं करता। मैं अपनी मिसाल कायम करना चाहता हूं। मैं अपनी यात्रा को दूसरों के लिए एक उदाहरण के रूप में पेश करना चाहता हूं और किसी के पद्चिन्हों पर चलना नहीं चाहता।’’


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement