How Rashi Khanna got fake, the actress told the truth-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 26, 2023 5:44 am
Location
Advertisement

राशि खन्ना को कैसे मिली 'फर्जी', एक्ट्रेस ने बताया सच

khaskhabar.com : मंगलवार, 31 जनवरी 2023 3:56 PM (IST)
राशि खन्ना को कैसे मिली 'फर्जी', एक्ट्रेस ने बताया सच

मुंबई | बहुभाषी स्टार राशि खन्ना ने साझा किया है कि कैसे उन्होंने शाहिद कपूर और विजय सेतुपति अभिनीत राज और डीके के शो 'फर्जी' में अपना हिस्सा हासिल किया। राशि ने अपनी डिजिटल डेब्यू रिलीज 'रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस' से पहले 'फर्जी' साइन की थी, इससे पहले सह-कलाकार शाहिद कपूर-विजय सेतुपति के ऑडिशन भी बचे थे।

उन्होंने कहा, "'फर्जी' मेरे पास एक ऑडिशन के आधार पर आई थी जो मैंने कुछ साल पहले मुकेश छाबड़ा की कास्टिंग एजेंसी के लिए किया था। यह विशेष रूप से किसी प्रोजेक्ट के लिए नहीं था, हालांकि, यह ऑडिशन मुझे 'फर्जी' तक ले गया।"

"जाहिरा तौर पर, राज और डीके ने ऑडिशन टेप देखा था और कुछ दक्षिण भारतीय फिल्मों में मेरे काम की क्लिपिंग भी देखी थी, और मुझमें मेघा की कल्पना की थी। मुझे लगता है कि नियति रहस्यमय तरीके से काम करती है।"

दक्षिण में कुछ परियोजनाओं के अलावा राशि के पास जुलाई में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ धर्मा प्रोडक्शन की 'योद्धा' भी है।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement