Advertisement
होम्बले फिल्म्स ने लगाया प्रभास पर 1000 करोड़ का दांव, 2000 करोड़ की उम्मीद
कहा जा रहा है कि होम्बले फिल्म के फाउंडर विजय किरागंदूर ने प्रभास पर जो 1000 करोड़ का दांव लगाया है उन्हें उम्मीद है कि प्रभास अभिनीत यह फिल्में उन्हें इस 1000 करोड़ के बदले में 2000 करोड़ रुपये की वापसी करवाने में सफल होंगी। इस बात का विश्वास उन्हें सालार पार्ट-1 द सीज फायर की सफलता को देखने के बाद हुआ है। 400 करोड़ के बजट में बनी सालार पार्ट 1 ने बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी।
यह पार्टनरशिप ‘सलार पार्ट 2’ से शुरू होती है, जिसका डायरेक्शन प्रशांत नील ने किया है। प्रशांत ने ‘केजीएफ 1’, ‘केजीएफ 2’ और ‘सलार पार्ट 1’, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म का डायरेक्शन किया है। होम्बले के साथ, प्रभास दुनिया भर के दर्शकों के लिए यादगार फिल्में लाने के लिए तैयार हैं, जो उनके चार्म को दिखाती हैं और होम्बले के बड़े सिनेमाई विजन से मेल खाती हैं।
होम्बले फिल्म्स के फाउंडर विजय किरागंदूर ने इस बड़ी पार्टनरशिप के बारे में बताया, “होम्बले में, हम कहानी कहने की ताकत में विश्वास करते हैं जो सीमाओं से परे जाती हैं। प्रभास के साथ हमारी पार्टनरशिप ऐसी टाइमलेस फिल्में बनाने की दिशा में एक कदम है जो कई पीढ़ियों को इंस्पायर और एंटरटेन करेगी।”
होम्बाले फिल्म्स की ये सुपरहिट मूवीज
मेकर्स का कहना है कि होम्बले फिल्म्स एकमात्र ऐसा प्रोडक्शन हाउस है, जो सभी मार्केट्स में मेनस्ट्रीम की हिट फिल्में देने में सक्षम है, जिसमें कन्नड़ में ‘केजीएफ’ और ‘कंतारा’, तेलुगु में ‘सलार’, तमिल में ‘रघु थाथा’ और मलयालम में ‘धूमम’ शामिल है, जिसमें फहाद फासिल लीड रोल में हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
बॉलीवुड
Advertisement