Gurmeet Choudhary looked happy after spending time in Delhi, said- what a wonderful day it was-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jan 26, 2025 8:27 am
Location
Advertisement

दिल्ली में टाइम स्पेंड कर खुश नजर आए गुरमित चौधरी, बोले- क्या शानदार दिन था

khaskhabar.com : गुरुवार, 05 दिसम्बर 2024 00:36 AM (IST)
दिल्ली में टाइम स्पेंड कर खुश नजर आए गुरमित चौधरी, बोले- क्या शानदार दिन था
मुंबई। टीवी के साथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी दमदार एक्टिंग से छाने वाले शानदार अभिनेता गुरमित चौधरी दिल्ली में खूबसूरत और उत्साह से भरा समय बिताकर काफी खुश नजर आए। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि दिल्ली में उत्साह और एनर्जी है। ‘ये काली काली आंखें’ के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह फैंस से घिरे नजर आए।

इस दौरान उन्होंने फैंस के साथ तस्वीरें भी क्लिक करवाई। अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “दिल्ली में ‘ये काली काली आंखें’ सीजन 2 का प्रमोशन करना, क्या शानदार दिन रहा। कुछ दिलचस्प पल, बेहतरीन ऊर्जा और निश्चित रूप से कभी ना भूल पाने वाले दिल्ली के वाइब्स।“ गुरमित ने बताया था कि दमदार किरदार में ढलने के लिए उन्होंने अपने हेयर स्टाइल से लेकर वजन घटाने पर भी काम किया।
उन्होंने डाइट और हैवी वर्कआउट से अपना लगभग 10 किलो तक वजन घटाया था। उन्होंने 'ये काली काली आंखें' में काम करने और अपने किरदार के बारे में भी बात की थी। गुरमीत ने कहा, ''सीरीज में 'गुरु' का किरदार निभाना मेरे लिए बेहद ही चुनौतीपूर्ण था। इसके साथ ही यह बेहद रोमांचक भी रहा। निर्देशक सिद्धार्थ सेनगुप्ता के पास मेरे किरदार के लिए एक स्पष्ट नजरिया था, जिसके लिए मुझे बड़े पैमाने पर तैयारी करनी पड़ी।''
उन्होंने यह भी बताया, “मैंने इसके लिए एक्टिंग वर्कशॉप में भाग लिया, अपने लंबे बाल छोटे करवाए और वजन घटाने के लिए सख्त डाइट का पालन किया। मनचाहा लुक पाने के लिए मैं रोजाना बांद्रा में दौड़ने जाता था और आखिरकार मैंने 10 किलो वजन कम कर लिया।” ‘ये काली काली आंखें’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज रोमांटिक क्राइम थ्रिलर सीरीज है।
इसका निर्देशन सिद्धार्थ सेनगुप्ता ने किया है। इस सीरीज में गुरमित के साथ श्वेता त्रिपाठी और आंचल सिंह भी लीड रोल में हैं। सीरीज में सौरभ शुक्ला, सूर्या शर्मा, अरुणोदय सिंह और बृजेंद्र काला भी हैं। 'ये काली काली आंखें' सीजन 2’ 22 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। -IANS

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement