Gangubai Kathiawadi won three technical awards at the 23rd IIFA-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 24, 2023 3:39 pm
Location
Advertisement

23वें आइफा में 'गंगूबाई काठियावाड़ी' ने जीते तीन टेक्निकल अवॉर्ड्स

khaskhabar.com : शनिवार, 27 मई 2023 11:32 AM (IST)
23वें आइफा में 'गंगूबाई काठियावाड़ी' ने जीते तीन टेक्निकल अवॉर्ड्स
अबू धाबी। संजय लीला भंसाली की आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' ने भारतीय फिल्म अकादमी और पुरस्कार (आईफा) रॉक नाइट में तीन टेक्निकल अवॉर्ड्स जीते, जिसने शुक्रवार रात को यस द्वीप में आईफा के तीन दिवसीय 23वें एडिशन की शुरुआत की। फिल्म को मिले अवॉर्ड सिनेमाटोग्राफी (सुदीप चटर्जी), स्क्रीनप्ले (संजय लीला भंसाली और उत्कर्षिनी वशिष्ठ), और डायलॉग (उत्कर्षिनी वशिष्ठ और प्रकाश कपाड़िया) के लिए थे।

'गंगूबाई काठियावाड़ी' के बाद अनीस बज्मी की हॉरर कॉमेडी 'भूल भुलैया 2' थी, जिसमें कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी थे, उन्होंने टाइटल ट्रैक (बॉस्को सीजर) और साउंड डिजाइन (मंदार कुलकर्णी) कोरियोग्राफी के लिए दो अवॉर्ड जीते।

अजय देवगन की क्राइम थ्रिलर '²श्यम 2' को एडिटिंग के साथ-साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की एक्शन एडवेंचर 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन- शिवा', ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की 'विक्रम वेधा' और और राजकुमार राव, हुमा कुरैशी और राधिका आप्टे अभिनीत 'मोनिका ओ माय डार्लिग' को अवॉर्ड मिला।

कोरियोग्राफर और निर्देशक फराह खान और राजकुमार राव द्वारा प्रस्तुत अमित त्रिवेदी, बादशाह, सुनिधि चौहान, सुखबीर सिंह, पलक मुच्छल और यूलिया वंतूर शोभा द्वारा म्यूजिक परफॉर्मेंस की शाम को अवॉर्ड्स की घोषणा की गई।

म्यूजिक कार्यक्रम की शुरूआत पलक मुच्छल के डांस परफॉर्मेस से हुई, उसके बाद फराह खान ने भी प्लेटफॉर्म पर अपना डांस किया। राजकुमार राव ने 'मैं हूं ना' गाना बजाते हुए स्टेज संभाला और दोनों ने 'कुछ कुछ होता है' का एक सीन रीक्रिएट किया, जिसमें दोनों ने भीड़ का अभिवादन किया और दोस्ती के बारे में मजेदार बातचीत की।

जैकलीन फर्नाडीज, रकुल प्रीत सिंह और नोरा फतेही अभिनीत सुनिधि चौहान और बादशाह ने बाद में शाम को दमदार परफॉर्मेंस दी। अमित त्रिवेदी ने अरुण कामत, देवेंद्र पालसे, मेघना मिश्रा और यशिता शर्मा के साथ परफॉर्म करते हुए अपनी प्यारी आवाज से दर्शकों का मन मोह लिया।(आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement